Eid ul Fitr 2019: इस साल मुसलमानों का ईद का त्यौहार 5 जून को मनाया जा रहा है | इस ईद के मौके पर शायरी के माध्यम से एक-दूसरे को बधाई देने का सिलसिला जारी रहेगा, आप बधाई सन्देश, Whatsapp, Facebook और Messges के जरिये भेज सकते है | इस मीठी ईद के मौके पर सभी लोग एक दूसरे को मुबारकबाद जरूर देते हैं | वहीं इस बार ईद कुछ बेहतरीन शायरी के साथ मनाई जाएगी |
इसे भी पढ़े: क्यों मनाते है शब-ए-बारात, Shab-e-Barat का इस्लाम में क्या है महत्व
इस ईद पर बधाई सन्देश भेजने के लिए बेहतरीन शायरी
आई ईद व दिल में नहीं कुछ हवा-ए-ईद
ऐ काश मेरे पास तू आता बजाए ईद
ईद का चांद तुम ने देख लिया
चाँद की ईद हो गई होगी
ईद का दिन है गले आज तो मिल ले ज़ालिम
रस्म-ए-दुनिया भी है मौक़ा भी है दस्तूर भी है
आज यारों को मुबारक हो कि सुब्ह-ए-ईद है
राग है मय है चमन है दिलरुबा है दीद है
ईद आई तुम न आए क्या मज़ा है ईद का
ईद ही तो नाम है इक दूसरे की दीद का
ईद के दिन सब मिलेंगे अपने अपने महबूब से
हम गले मिल मिल के रोएंगे दर -ओ -दीवार से
तुम वो दुआ हो जिसके मांगने के बाद
यह दुआ भी मांगी जाती है के यह किसी और के हक़ में कबूल न हो
ऐ हवा तू ही उसे ईद-मुबारक कहियो
और कहियो कि कोई याद किया करता है
देखा हिलाल-ए-ईद तो आया तेरा ख़याल
वो आसमाँ का चांद है तू मेरा चांद है
है ईद का दिन आज तो लग जाओ गले से
जाते हो कहां जान मिरी आ के मुक़ाबिल
इसे भी पढ़े: Ramadan 2019