लखनऊ सिटी: पीएम नरेंद्र मोदी 27 फरवरी को एयरपोर्ट-मुंशी पुलिया मेट्रो प्रॉजेक्ट के नए रूट का करेंगे उद्घाटन

अब लखनऊ शहर के लोगों के लिए काफी सुविधा के रास्ते बहुत जल्द खुलने वाले हैं | अब पीएम नरेंद्र मोदी 27 फरवरी को एयरपोर्ट – मुंशीपुलिया मेट्रो प्रोजेक्ट के नये रूट का उदघाटन करेंगे | उनके इस उदघाटन में शामिल होने के लिए पूरी तैयारी गुपचुप तरीके से की जा रही है।

Advertisement

बता दें कि एलएमआरसी चेयरमैन और सीएमआरएस की टीम के मेट्रो रूट के निरीक्षण को भी इसमें शामिल करके देखा जा रहा है। मेट्रो के साथ-साथ प्रधानमंत्री कुकरैल पुल और पकरी पुल का भी उद्‌घाटन करने के लिए पहुंच सकते है | 27 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कानपुर में दौरा करने के लिए निकलेंगे | 

मिली जानकारी के मुताबिक, अनुमान लगाया जा रहा है कि प्रधानमंत्री कानपुर दौरे के बाद लखनऊ का भी दौरा कर सकते हैं | अब 24 या 25 फरवरी को तय किया जाएगा कि प्रधानमंत्री कहाँ-कहाँ दौरे के लिए निकलेंगे | 20 फरवरी से कमिश्नर ऑफ मेट्रो रेल सेफ्टी (सीएमआरएस) की टीम ने पूरे रूट का निरीक्षण करने की शुरुआत कर चुकी है। इसके  अलावा 20 फरवरी को एलएमआरसी के चेयरमैन और आवास एवं शहरी मंत्रालय के सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने भी मेट्रो स्टेशनों का निरीक्षण किया है । इसलिए इस निरीक्षण को भी प्रधानमंत्री के दौरे में शामिल करके देखा जा रहा है |

आवास एवं शहरी मंत्रालय के सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने एयरपोर्ट से मुंशीपुलिया तक के प्रोजेक्ट के नये रूट की छानबीन भी की है |इस छानबीन के बाद दुर्गा ने गोमतीनगर स्थित प्रशासनिक कार्यालय में बैठक रखी और सारी तैयारियों का निरिक्षण भी किया |

Advertisement