मलेशिया के PM मताहिर मोहम्मद ने जाकिर नाइक को लेकर कही ये बड़ी बात, यहाँ पढ़े पूरी खबर

0
354

आज मंगलवार 17 सितंबर को मलेशिया के प्रधानमंत्री मताहिर मोहम्मद ने विवादित इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक को लेकर कहा कि, उसे (जाकिर) कोई देश नहीं रखना चाहता है| इसी के साथ प्रधानमंत्री ने जाकिर नाइक के भाषण पर प्रतिबंध लगाए जाने को लेकर कहा कि, किसी भी स्थायी निवासी को देश की राजनीति और सिस्टम पर कमेंट करने का अधिकार नहीं है|’

Advertisement

इसे भी पढ़े: इस्‍लामिक प्रचारक जाकिर नाइक पर मलेशिया सरकार ने कसा शिकंजा, भाषण देने पर लगायी रोक

मीडिया के मुताबिक, प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद से जब पूछा गया कि क्या जाकिर नाइक को भारत वापस भेजने का कोई प्रस्ताव है, तो उन्होंने कहा, ”बहुत से देश उसे नहीं चाहते है| मैं प्रधानमंत्री मोदी से मिला, उन्होंने मुझसे उसके (जाकिर नाइक) बारे में चर्चा नहीं की| यह शख्स भारत के लिए भी मुसीबत है|”

मताहिर मोहम्मद ने कहा, ”जाकिर नाइक इस देश का नागरिक नहीं है, उन्हें पिछली सरकार द्वारा स्थायी निवासी का दर्जा दिया गया था, स्थायी निवासी का मतलब यह नहीं है कि वह देश के सिस्टम या राजनीति पर टिप्पणी करे| उसने इसका उल्लंघन किया है, अब उसे बोलने की अनुमति नहीं है|”

जानकारी देते हुए बता दें कि, अभी कुछ समय पहल ही साल 2016 से भारत से फरार जाकिर नाइक ने हिंदुओं और चीनियों के खिलाफ नस्ल को लेकर टिप्पणी की थी, जिसके बाद मलेशिया सरकार ने आदेश देते हुए उनके भाषण देने पर रोक लगा दी| जाकिर नाइक भारत से भागने के बाद मलेशिया में जाकर रहने लगा|  

इसे भी पढ़े: 17 सितंबर: भारतीय एवं विश्व इतिहास में आज की प्रमुख घटनाएं

Advertisement