पाक मंत्री फवाद हुसैन ने पीएम मोदी पर किया बेतुका ट्वीट, पाकिस्तानी नागरिक ही कर रहे निंदा

मोदी सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के हटाए जाने के बाद से लेकर अभी तक पाकिस्तान की बौख़लाहट कम नहीं हुई है| वहीं अब यहाँ के नेता अपना मानसिक संतुलन भी  धीरे- धीरे खोने लगे हैं| बता दें कि अक्सर अपने बेतुके बयान से सुर्ख़ियों में रहने वाले पड़ोसी देश के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री फवाद हुसैन आज 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर अपना आपा खो बैठे क्योंकि, उन्होंने आज मोदी के जन्मदिन पर बहुत ही  शर्मनाक ट्वीट किया है, जिस पर उनकी जमकर किरकिरी की जा रही है। 

Advertisement

इसे भी पढ़े: अमित शाह ने पीएम मोदी को खास अंदाज में दी बधाई, कहा- ‘आपका परिश्रम और संकल्प प्रेरणास्त्रोत’

बता दें कि, जहाँ एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस ख़ास दिन पर दुनियाभर के नेता उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहें है, तो वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान के इस मंत्री ने बेहद शर्मनाक  ट्वीट करते हुए फिर एक बार अपने देश को नीचा दिखा दिया है| फवाद हुसैन ने #मोदीबर्थडे के साथ लिखा, ‘आज का दिन हमें गर्भनिरोधकों का महत्व समझाता है।’

लोग फवाद के इस ट्वीट की जमकर आलोचना कर रहें है। इसी के साथ कुछ लोग ट्विटर पर फवाद की मौज लेते हुए मीम्स भी शेयर करने में लगे हुए है। वहीं पाकिस्तानी पंजाब की एक प्रफेसर के ट्विटर हैंडल से ट्वीट आया है, उन्होंने ट्ववीट में अपने शब्दों में पाकिस्तान के मंत्री और इमरान खान की सरकार को नसीहत दी है|

आयशा अहमद ने लिखा, ‘जहालत है, एक मिनिस्टर की सीट पर पाकिस्तान सरकार के प्रतिनिधि एक स्वतंत्र देश के प्रधानमंत्री को क्या कॉमेंट कर रहे हैं। इतनी दुश्मनी दिखानी है तो तकनीक में, लोकतंत्र में प्रतिस्पर्धा करो। बुरे अल्फाज में स्पर्धा करके विनर होना कोई सम्मान नहीं है मिस्टर मिनिस्टर।’

फवाद के इस ट्ववीट पर पाकिस्तान के लोग भी इसकी निंदा कर रहे हैं। वहीं कराची के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया, ‘आपको कोई काम नहीं दिए हैं खान साहब (पाक पीएम इमरान खान) ने, जो सुबह-सुबह जाहिलों से ट्वीट स्टार्ट कर दिए…।’

इसे भी पढ़े: 17 सितंबर: भारतीय एवं विश्व इतिहास में आज की प्रमुख घटनाएं

Advertisement