प्रधानमंत्री मोदी को दिया गया फिलिप कोटलर पुरूस्कार – जाने इस पुरूस्कार के बारे में सबकुछ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके उत्कृष्ट नेतृत्व और भारत के प्रति निस्वार्थ सेवा के लिए प्रथम फिलिप कोटलर प्रेसिडेंशियल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। प्रोफेसर फिलिप कोटलर नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी, केलॉग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट में मार्केटिंग के एक विश्व प्रसिद्ध प्रोफेसर हैं।

Advertisement

कोटलर ने भारतीय प्रधानमंत्री के चयन को सही ठहराते हुए ट्वीट कर कहा कि, ‘मोदी के प्रयासों से भारत में असाधारण आर्थिक, सामाजिक और तकनीकी विकास हुआ है। यह पुरूस्कार प्रधानमंत्री को इसलिए दिया गया हैं, क्योंकि मोदी जी के अन्दर वह सभी गुण विद्दमान हैं, जो एक देश चलाने वाले प्रधानमंत्री के अन्दर होने चाहिए |

प्रधानमंत्री को यह पुरस्कार 7, लोक कल्याण मार्ग में स्थित उनके आवास पर सोमवार को दिया गया था | प्रधान मंत्री को यह प्रोफेसर फिलिप कोटलर द्वारा प्रदान किया जाना था, परन्तु स्वास्थ्य खराब होनें के कारण वह स्वयं उपस्थित होनें में असमर्थ थे, उनके स्थान पर अमेरिका के जॉर्जिया स्थित एमोरी विश्वविद्यालय के डॉ. जगदीश सेठ जी ने मोदी जी को इस पुरस्कार से सम्मानित किया।

मोदी जी को पुरस्कार के साथ एक प्रशस्ति पत्र भी सौंपा गया है| जिसमें कहा गया है, कि देश के नेत्रत्व को देखते हुए नरेन्द्र मोदी को इस पुरस्कार का हकदार बनाया गया है क्योंकि, मोदी जी ही ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जो देश के बारे में निस्वार्थ सोच रखते हैं| उन्होंने भारत की जनता के लिए नई-नई योजनायें लागू की हैं |

प्रशस्ति पत्र में मेक इन इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, डिजिटल इंडिया और स्वच्छ भारत जैसे मोदी सरकार द्वारा शुरू की गयी विभिन्न योजनाओं की प्रशंशा की गई है|

Advertisement