जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में 2016 में देश विरोधी नारे लगाने के मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पटियाला हाउस कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी । पुलिस द्वारा चार्जशीट में पुलिस ने जेएनयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार, उमर खालिद और अनिर्बान भट्टाचार्य समेत 7 कश्मीरी छात्रों को आरोपी बनाया है| इस चार्जशीट पर कोर्ट द्वारा आज सुनवाई की जाएगी ।
पुलिस द्वारा दाखिल की गयी चार्जशीट 1200 पन्नों की है, इस चार्जशीट में कन्हैया और अन्य आरोपियों द्वारा कथित रूप से लगाए गए 12 नारों की सूची भी शामिल है, यह चार्जशीट आईपीसी की धारा 124A, 323, 465, 143, 149, 147, 120B के अंतर्गत फाइल की गई है।
कन्हैया कुमार सहित अन्य छात्र नेताओं पर दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी परिसर में संसद पर हमले के दोषी अफजल गुरू की बरसी के विरोध में कार्यक्रम करने और भड़काऊ नारेबाजी करने का आरोप है| जांच के अनुसार कन्हैया कुमार ने 9 फरवरी 2016 की शाम प्रदर्शन कर रहे लोगों का नेतृत्व किया था, वह सभी को नारेबाजी के लिए उत्साहित कर रहे थे|
चार्जशीट के अनुसार, ऐसे किसी भी कार्यक्रम के लिए प्रशासन अनुमति प्राप्त करना अनिवार्य है, जिसकी प्रक्रिया पूरी नहीं की गई थी, जिसके पश्चात इन्हें रोका गया, परन्तु रोकने पर भी नहीं माने | कन्हैया कुमार ने सुरक्षा गार्डों व अधिकारियों से बहस कर दी थी |