सोनभद्र नरसंहार: प्रियंका गांधी को पुलिस ने हिरासत में लिया, मृतकों के परिजनों से जा रही थीं मिलने

सोनभद्र नरसंहार:  अभी लोगों के लिए एक बड़ी बात सामने आ रही हैं कि, कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी को अभी कुछ समय पहले ही हिरासत में ले लिया गया है| जानकारी देते हुए बता दें, कि उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में हुए नरसंहार के मृतकों के परिजनों से मिलने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी मिलने जा रही थी, तभी उन्हें रास्ते में रोक लिया गया है | इसके बाद विरोध करते हुए प्रियंका गांधी मिर्जापुर में ही धरने पर बैठ गई और इनके साथ समर्थक भी सड़क पर बैठे हैं|

Advertisement

इसे भी पढ़े: प्रियंका गांधी ने बीजेपी सरकार पर साधा निशाना, पूछा ये बड़ा सवाल

बुधवार 17 जुलाई को सोनभद्र जिले में भूमि विवाद को लेकर हुई हिंसा में 10 लोगों की हत्या हुई थी और  24 से भी अधिक लोग घायल हुए थे| पुलिस ने इस सामूहिक हत्याकांड के मामले में 29 लोगों को गिरफ्तार किया है और बाकी आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. इस मामले में 61 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है, जिसमें 50 अज्ञात हैं

सोशल मीडिया में जारी वीडियो में प्रियंका गांधी को यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘हां, हम अभी भी नहीं झुकेंगे. हम शांति के साथ पीड़ित परिवारों से मिलने जा रहे थे. मुझे नहीं पता कि ये लोग कहां ले जा रहे हैं. हम लोग कहीं भी जाने के लिए तैयार हैं.’

आयोग ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया, कि दोषियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए, गांव में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात कर आदिवासियों को सुरक्षा मुहैया कराई जाए और प्रकरण की भलीभांति जांच कराई जाए|आयोग ने कहा कि मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में हो| दोषियों पर गैंगस्टर एक्ट लगाया जाना चाहिए ताकि उन्हें जमानत ना मिल सकें|

इसे भी पढ़े: बीजेपी का बढ़ता जनाधार लोकतंत्र के लिए खतरा : सुब्रमण्यम स्वामी

Advertisement