प्रियंका गांधी ने बीजेपी सरकार पर साधा निशाना, पूछा ये बड़ा सवाल

0
330

इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्र संघ को भंग किये जाने का विरोध करने वाले एनएसयूआई के एक नेता के निलंबन को लेकर मंगलवार 16 जुलाई को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीटर पर बीजपी सरकार पर निशाना साधते हुए सवाल किया कि, आखिर जनता द्वारा चुनकर आयी सरकार छात्रों के चुनाव और उनकी आवाज से डरती क्यों है? 

Advertisement

इसे भी पढ़े: संस्कृतभारती, संस्कृत में शपथ लेने वाले 47 सांसदों को करेगी सम्मानित, हर्षवर्धन को किया जायेगा विशेष रूप से सम्मानित

प्रियंका ने ट्वीट किया, ”इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ को भंग करने के खिलाफ आवाज उठाने पर एनएसयूआई से छात्रसंघ उपाध्यक्ष अखिलेश यादव को प्रशासन ने निलंबित करके ब्लैक लिस्ट कर दिया है|” उन्होंने पूछा, ”भाजपा सरकार तो खुद चुनकर आयी है| मगर छात्रों के चुनाव और उनकी आवाज से इतना डरती क्यों है? यह तानाशाही नहीं तो क्या है?”

वहीं मिली जानकारी के मुताबिक, विश्वविद्यालय प्रशासन ने परिसर में अराजकता फैलाने और अभद्र व्यवहार के आरोप में छात्र नेता अखिलेश यादव को निलंबित किया है, हालांकि एनएसयूआई का दावा है, कि छात्र संघ को भंग करने का विरोध करने के कारण यादव को सजा दी गई है|

इसे भी पढ़े: अमित शाह से नोकझोंक के बाद, ओवैसी ने कहा- डराइये मत

Advertisement