पुलवामा आतंकी हमला देश के लिए बहुत ही बड़ा झटका है पूरा देश बदले की मांग कर रहा है, हमले के बाद सुरक्षा की दृष्टि से समूचे जम्मू-कश्मीर में इंटरनेट सेवायें बंद कर दी गयी है | जम्मू-कश्मीर के दक्षिणी भाग में शोपियां, पुलवामा, कुलगाम और अनंतनाग जिलों में इंटरनेट सेवाएं पूरी तरह से बंद कर दी गयी है | इसके आलावा राजधानी श्रीनगर में हाई स्पीड इंटरनेट सर्विसेज को बंद कर दिया गया है |
इस समय सेना के द्वारा पुलवामा के एक दर्जन से अधिक गांवों में करीब 800 जवानों के साथ बड़ा तलाशी अभियान चलाया जा रहा है | इंटरनेट सेवाओं को बंद करने का सबसे बड़ा कारण देश विरोधी तत्वों द्वारा हिंसा भड़काने की आशंका को देखते हुए यह कदम उठाया गया
ये भी पढ़े: पुलवामा आतंकी हमला : PM मोदी और अमित शाह ने अपने सभी राजनीतिक कार्यक्रम किये रद्द
कल पुलवामा के अवंतिपोरा में हुए हमले के बाद कई जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है | दक्षिण कश्मीर के तमाम सैन्य प्रतिष्ठानों, बीएसएफ, सीआरपीएफ और राज्य पुलिस के शिविरों और पुलिस लाइंस की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है | इसके अतिरिक्त दक्षिण कश्मीर के कई जिलों में अफवाहों को रोकने और सुरक्षा के मद्देनजर इंटरनेट सेवाओं को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है |
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सेना ने नियंत्रण रेखा से सटी सभी फॉरवर्ड पोस्ट पर जवानों को किसी भी घटना की स्थिति में सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए गए है | इस समय जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर वाहनों के आवा-गमन को रोक दिया गया है, साथ ही सीआरपीएफ, सेना और पुलिस की टीमों को हाइवे पर पट्रोलिंग करने के निर्देश दे दिए गए है|
ये भी पढ़े: जैश-ए-मोहम्मद बना रहा कश्मीरी युवाओं को सूइसाइड बॉम्बर – मचाते है तबाही