जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के मुद्दे पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने मंगलवार को बयान जारी किया है, उन्होंने अपने बयान में भारत को युद्ध की धमकी भी दे दी है, उन्होंने कहा कि, यदि हम पर हमला किया गया, तो पाकिस्तान इसका जवाब अवश्य देगा| पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा, कि हिंदुस्तान की सरकार पुलवामा हमले को लेकर बिना किसी सबूत के पाकिस्तान के ऊपर आरोप लगा रही है|
हमने पहले जवाब इसलिए नहीं दिया था, क्योंकि सऊदी प्रिंस के दौरे को लेकर हमारा ध्यान उसमें लगा था, क्राउन प्रिंस अब वापस जा चुके है, इसलिए अब मैं जवाब दे रहा हूं| उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान की सरकार ने बिना किसी सबूत के पाकिस्तान पर आरोप लगा दिया, पाकिस्तान क्यों करेगा, इससे हमें क्या लाभ होगा ? पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कहा, कि अगर हिंदुस्तान कोई जांच कराना चाहता है, तो हम जांच करने के लिए तैयार हैं|
इमरान ने कहा, कि हिंदुस्तान में लोग कह रहे हैं, कि पाकिस्तान को सबक सिखाना चाहिए, यदि आप सोचते हैं, कि पाकिस्तान पर हमला करना चाहिए, तो हम जवाब देने के लिए बिल्कुल तैयार हैं | उन्होंने कहा कि हम जानते हैं, कि जंग शुरू करना आसान है, परन्तु इसे समाप्त करना काफी मुश्किल है| इमरान खान ने कहा, कि दोनों देशों के बीच जो मसला है, वह सिर्फ बातचीत से ही हल हो सकता है |