पुलवामा अटैक : हुर्रियत नेताओं की सुरक्षा वापस ले सरकार – गौतम गंभीर

गौतम गंभीर

14 फरवरी की शाम जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमला हुआ, जिसमें 42 जवान शहीद हो गए, इससे पूरा देश गमगीन है। समूचे देश में सभी शहीदों की आत्मा के लिए शांति सभाओं और प्रार्थनाओं का दौर जारी है। पूरा देश गुस्से और शोक में हैं तथा सरकार से इस कायरना आतंकी हमले का बदला लेने की बात कह रहा हैं।

Advertisement

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए इस हमले के बाद से ही पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर का भी गुस्सा लगातार देखा जा सकता है। पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने ट्वीट करते हुए भाजपा और केंद्र की मोदी सरकार से जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी नेताओं की सुरक्षा वापस लेने की मांग की है।

गौतम गंभीर ने पाकिस्तान से ‘मोस्ट फेवर्ड नेशन’ का दर्जा वापस लिए जाने पर भी कटाक्ष किया है। ‘मोस्ट फेवर्ड नेशन’ के दर्जे पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने ट्वीट किया है, ‘मेरे पास पाकिस्तान के लिए एक न्यूज है। हमें उनका एमएफएन दर्जा जारी रखना चाहिए। सिर्फ एक चीज है कि इस बार हम नागरिक तय करेंगे कि एमएनएफ में ‘F’ का क्या मतलब होगा।’ 

Advertisement