पुलवामा अटैक: ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ की टीम ने शहीदों के लिए दिए 1 करोड़ रुपये

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए आत्मघाती हमले ने पूरे देश जहाँ गुस्से और शोक में डूबा है | वही फिल्म इंड्रस्टी के कई सितारे ने भी अब तक आतंकियों की इस कायराना हरकत पर अपना गुस्सा जाहिर कर चुके हैं। इतना ही नहीं इंड्रस्टी के कुछ सितारे शहीद जवानों के परिवारवालों की मदद के लिए भी आगे आये हैं । 

Advertisement

यहाँ फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक की पूरी टीम ने आर्मी वेलफेयर फंड में 1 करोड़ की रुपये की धनराशि दान की हैं। इस टीम में प्रॉडक्शन हाउस भी शामिल है। प्रड्यूसर रौनी स्क्रूवाला ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से यह जानकारी दी है, साथ ही दूसरे अन्य लोगों से भी सहयोग करने की अपील अपने ट्विटर अकाउंट से की |

वहीं अमिताभ बच्चन की तरफ से भी पता चला है मीडिया रिपोर्ट के आधार पर कि वह भी शहीदों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये देकर मदद करेंगे। 

Advertisement