Samsung जल्द लेकर आ रहा है Galaxy M30; जानिए इसके फीचर्स और कीमत के बारे में

सैमसंग एक लोकप्रिय ब्रांड है, जिसने भारत में अपनी अच्छी छवि बना रखी है, सैमसंग नयी- नयी टेक्नोलॉजी के साथ अपने प्रोडक्ट को मार्केट में लांच करता रहता है | अभी पिछले महीने ही सैमसंग ने गैलेक्सी एम (Galaxy M) सीरीज को लॉन्च किया है | अब सैमसंग गैलेक्सी M30 पेश करने जा रहा है | यह M सीरीज का तीसरा फोन है, जो एम 20 के बाद लांच किया जा रहा है |

Advertisement

आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में गैलेक्सी30 (Galaxy M30) की कीमत 14990 रुपये होगी | Galaxy M10 की शुरुआती कीमत 7990 रुपये तय की गयी है | इसके अतिरिक्त गैलेक्सी एम 20 की कीमत 10,990 रुपये से शुरू होती है |

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भारत में गैलेक्सी एम30 की बिक्री मार्च के पहले सप्ताह में शुरू की जाएगी, लेकिन अभी तक सैमसंग ने गैलेक्सी एम30 के लॉन्च की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है |

सैमसंग गैलेक्सी एम30 में प्रोसेसर Exynos 7904 दिया गया है जो कि 32 मेगापिक्सल तक के सिंगल कैमरा रेजुलेशन को भी सपोर्ट करता है, इसमें चार जीबी रैम है और इसकी इंटरनल मेमोरी 64 जीबी है | कम्पनी इस फ़ोन को एक और वेरिएंट के साथ लॉन्च कर सकती है, इस वेरियंट में 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल मेमोरी हो सकती है |

इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम और पांच हजार एमएएच की बैटरी दी जा रही है, जो इस फोन को लोगों के बीच लोकप्रिय बनाता है | इस एम सीरीज की सहायता से सैमसंग भारत में अपनी पुरानी मार्केट को दोबारा फिर बनाना चाहता है, इस सीरीज का मुकाबला शाओमी और रियलमी से माना जा रहा है |

Advertisement