पी.वी. सिंधु ने फोर्ब्स लिस्ट में बनाई जगह, कमाई के मामले में सानिया और सायना को छोड़ा पीछे

0
335

पी.वी. सिंधु एक ऐसी महिला खिलाड़ी हैं, जिन्होंने महिला एथलीट्स की फोर्ब्स की लिस्ट में 13वें स्थान पर अपनी जगह बना ली है| इसके आलावा इस लिस्ट में शामिल गैर-टेनिस तीन एथलीट्स में से सिंधु एक हैं। इस लिस्ट में 13वें स्थान पर अपनी जगह बनाने के बाद अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स टॉप पर हैं। वो कमाई के मामले में भी काफी आगे हैं क्योंकि वो कमाई के मामले में सानिया और सायना को भी पीछे छोड़ दिया है|

Advertisement

इसे भी पढ़े: भारतीय गेंदबाज नवदीप सैनी को मिली चेतावनी, ICC की आचार संहिता का किया उल्लंघन

जानकारी देते हुए बता दें कि, सिंधु की कुल कमाई 55 लाख डॉलर पहुंच चुकी है, इसी के आधार पर वो अमेरिकी टेनिस स्टार और 2018 फ्रेंच ओपन और अमेरिकी ओपन रनर-अप मेडिसन कीस के साथ 13वें स्थान पर अपनी जगह बनाई हैं। फोर्ब्स ने कहा, ‘सिंधु भारत की सबसे कमाऊं महिला एथलीट हैं। उनके पास ब्रिजस्टोन, जेबीएल, गटोराडे, पैनासोनिक और अन्य उत्पादों के विज्ञापन हैं। वो 2018 में सीजन-इंडिंग बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर जीतने वाली पहली भारतीय हैं।’

लिस्ट में शामिल अन्य गैर-टेनिस खिलाड़ी थाईलैंड की गोल्फ खिलाड़ी अरिया जुतानुगार्न हैं,जिन्होंने 15वां स्थान हासिल किया है। सेरेना 2.92 करोड़ डॉलर की कमाई के साथ सूची में टॉप पर हैं। 2019 अमेरिकी ओपन चैम्पियन नाओमी ओसाका 2.43 करोड़ डॉलर कमाई के साथ लिस्ट में स्थान हासिल किया हैं। जर्मन टेनिस स्टार एंजेलिक केरबर 1.18 करोड़ डॉलर कमाई के साथ लिस्ट में  अपना तीसरा स्थान प्राप्त कर लिया है|

इसे भी पढ़े: टीम इंडिया के मुख्य कोच पद के लिए लालचंद राजपूत सहित 2000 से भी ज्यादा आए आवेदन

Advertisement