टीम इंडिया के कोच पद को अधिकतर लोग मामूली समझ लेते हैं, लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं हैं, क्योंकि इस बार टीम इंडिया के मुख्य कोच पद के लिए लालचंद राजपूत सहित 2000 लोगों ने आवेदन किये हैं| वहीं इस पद के लिये आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई शाम पांच बजे तक आवेदन थी|
इसे भी पढ़े: बीसीसीआई (BCCI) ने मांगे मुख्य कोच सहित अन्य छह पदों के लिए आवेदन, रखी हैं ये शर्तें लेकिन रवि शास्त्री
जानकारी देते हुए बता दें कि, टीम इंडिया के वर्तमान कोच रवि शास्त्री के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया के टॉम मूडी, न्यूजीलैंड के पूर्व कोच माइक हेसन के अलावा भारत से रॉबिन सिंह और लालचंद राजपूत ने इस पद के लिए आवेदन किया है| वहीं कई नाम ऐसे भी हैं, जो इन दो हजार रिज्यूम में शामिल नहीं हैं, लेकिन इन नामों को लेकर तेजी से चर्चा चल रही थी|
सूत्रों ने बताया हैं कि, चल रही जोरदार चर्चा में श्रीलंका के महेला जयर्वद्धने का नाम आवेदन भेजने वालों में शामिल नहीं है| ज्यादातर उभरते हुए विदेशी आवेदकर्ताओं के रिज्यूम उनके एजेंट द्वारा भेजे गए गए हैं, और इनकी छंटाई में समय लग सकता है|
कुल मिलाकर मुख्य कोच पद के लिए इतनी संख्या में आवेदन आ गए है, लेकिन यहां रवि शास्त्री को टॉम मूडी को छोड़कर चुनौती देने वाला कोई बड़ा नाम नहीं ही है| इंटरव्यू के लिए कपिल देव की अध्यक्षता में तीन सदस्य सीएसी का गठन पहले ही हो चुका है|
इसे भी पढ़े: क्रिकेट अंपायर करोड़ो में कमाते है, जानिये कैसे बने