QS World University 2019: भारत से IIT बॉम्बे, IIT दिल्ली और IISc दुनिया के टॉप 200 में शामिल

QS World University 2019: एक बार फिर आईआईटी बॉम्बे और आईआईटी दिल्ली ने क्यूएस यूनिवर्सिटी रैंकिंग में जगह हासिल कर ली है| वहीं क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2020 में टॉप 200 संस्थानों में भारत के केवल तीन संस्थानों को जगह हासिल हुई है। दुनिया के टॉप 200 में भारत से आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी दिल्ली और आईआईएससी शामिल हैं। बता दें, कि आईआईटी बॉम्बे की पोजिशन में भी काफी सुधार हुआ है। इसे 2018 की रैंकिंग में 162वां स्थान प्राप्त हुआ था, जो 2019 की रैंकिंग में बढ़कर 152 पहुंच गया है|

Advertisement

इसे भी पढ़े: DU Admission Schedule 2019: आ गया DU का नया शेड्यूल जानिए कब आएगी पहली कटऑफ

वहीं क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2019 में आईआईटी बॉम्बे 152वें स्थान पर अपनी जगह बनाये हुए हैं, और आईआईटी दिल्ली 182 नंबर पर है, जबकि इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस 184वें नंबर पर है। क्यूएस इंडिया रैंकिंग में आईआईटी मद्रास तीसरे नंबर पर अपना स्थान बनाये हुए हैं, जबकि आईआईटी दिल्ली चौथे नंबर पर पहुंच गया है। पहली बार क्यूएस इंडिया रैंकिंग जारी की गई है, जिसमें पहला दो स्थान आईआईटी बॉम्बे और इंडियन इंस्टिट्यूट्स ऑफ साइंस का है।

दुनिया के टॉप 10 संस्थानों में संयुक्त राज्य अमेरिका के 5 संस्थान और 4 यूनाइटेड किंगडम के 4 संस्थान हैं। टॉप 10 में स्विस फेडरल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी ईटीएच जुरिख है, जो अमेरिका और इंग्लैंड से बाहर की है। मैसाचुसट्स इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी (एमआईटी) लगातार सातवें साल नंबर वन पर है।

इसे भी पढ़े: Assam Police Recruitment 2019 Online Apply : यहाँ पर हो रही है 2000 पदों पर भर्ती, आप भी करें आवेदन

Advertisement