कोविंद आज करेंगे दोनों सदनों को संबोधित, मोदी ने भी सभी सांसदों को किया रात्रिभोज पर आमंत्रित

0
326

गुरुवार 20 जून को रामनाथ कोविंद ने  संसद के सेंट्रल हॉल में लोकसभा और राज्यसभा के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि, आतंकवाद के मुद्दे पर दुनिया भारत के साथ खड़ी है। संयुक्त राष्ट्र द्वारा मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित करना इसका सबूत है। सरकार पहले दिन से ही समाज के आखिरी व्यक्ति तक सुविधाएं पहुंचाने के लिए समर्पित है।

Advertisement

इसे भी पढ़े: Lok Sabha: रामदास अठावले के भाषण पर ठहाके लगाकर हंसे पीएम मोदी और राहुल गांधी, फिर बॉलीवुड प्रोड्यूसर ने कही ये बात

कोविंद ने कहा, ‘‘महात्मा गांधी की जयंती के 150वीं जयंती के बाद 17वीं लोकसभा के पहले सत्र को संबोधित करते हुए मुझे प्रसन्नता हो रही है। देश के 61 करोड़ से अधिक मतदाताओं ने मतदान कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। वोट देने के लिए लोग भीषण गर्मी में भी कतारों में खड़े रहे। इस बार महिलाओं की भागीदारी बढ़ी है और लगभग पुरुषों के बराबर रही है। इसके लिए सभी मतदाता बधाई के पात्र हैं।’’

‘‘लोकसभा के नए अध्यक्ष को भी मैं उनके इस दायित्व के लिए बधाई देता हूं। चुनाव प्रक्रिया के लिए चुनाव आयोग को बधाई देता हूं। इस लोकसभा में लगभग आधे सांसद पहली बार निर्वाचित हुए हैं। इसमें 78 महिला सांसदों का चुना जाना नए भारत की तस्वीर प्रस्तुत करता है।’’

समाज के अंतिम व्यक्ति तक सुविधाएं पहुंचानें का लक्ष्य

कोविंद के मुताबिक, ‘‘मेरी सरकार पहले दिन से ही सभी देशवासियों का जीवन सुधारने, कुशासन से पैदा हुई उनकी मुसीबतें दूर करने और समाज की आखिरी पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सभी जरुरी सुविधाएं पहुंचाने के लक्ष्य के प्रति समर्पित है।

इसी के साथ कहा, देशवासियों की मूलभूत आवश्यकताएं पूरी करते हुए, अब सरकार उनकी आकांक्षाओं के अनुरूप एक सशक्त, सुरक्षित, समृद्ध और सर्वसमावेशी भारत के निर्माण की दिशा में आगे बढ़ रही है। यह यात्रा ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास’ की मूल भावना से प्रेरित है। नए भारत की यह परिकल्पना केरल के महान कवि श्री नारायण गुरु के इन सद्विचारों से प्रेरित है: जाति-भेदम मत-द्वेषम एदुम इल्लादे सर्वरुम सोदरत्वेन वाड़ुन्न मात्रुकास्थान मानित।’’

सभी सांसदों को मोदी ने डिनर पर किया आमंत्रित  

गुरुवार 20 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों सदनों के सांसदों को बैठक के साथ रात्रिभोज के लिए आमंत्रित किया है। प्रधानमंत्री यह भोज अशोका होटल में रखेंगे ।

इसे भी पढ़े: Congress Government Unemployment Allowance: राहुल गांधी का वादा राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार ने किया पूरा देगी 36 हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता

Advertisement