US ओपन चैंपियन बने राफेल नडाल, मेदवेदेव को हराकर जीत लिया 19वां ग्रैंडस्लैम

0
343

US OPEN 2019 (यूएस ओपन 2019) के फाइनल मुकाबले में स्पेन के राफेल नडाल ने रुस के दानिल मेदवेदेव को हरा दिया। दोनों के बीच यह मुकाबला लगभग पांच घंटे और पांच सेटों तक चला। उन्होंने इस मैच को जीतककर चौथी बार यह खिताब अपने नाम किया है । नडाल ने यूएस ओपन टूर्नामेंट के फाइनल में मेदवेदेव को 7-5, 6-3, 5-7, 4-6, 6-4 से हराया|

Advertisement

ये भी पढ़े: बांसुरी बजाते हुए नजर आये शिखर धवन, शेयर किया Video

यह खिताब जीतने के बाद नडाल स्विस स्टार रोजर फेडरर के सर्वकालिक पुरुष रेकॉर्ड से महज एक ट्रोफी दूर रह गए हैं। उन्होंने सत्र के शुरू में कूल्हे की चोट के बाद वापसी करते हुए 12वां फ्रेंच ओपन खिताब हासिल किया था और अब चौथा यूएस ओपन खिताब अपने नाम किया है।

नडाल अब फेडरर, पीट सम्प्रास और जिमी कोनोर्स के यूएस ओपन के रेकॉर्ड से महज एक खिताब पीछे हैं जिन्होंने यहां 5 ट्रोफियां हासिल की हैं। मेदवेदेव 23 साल की उम्र में पहली बार ग्रैंडस्लैम फाइनल में पहुंचे थे और पिछले छह हफ्तों में काफी अच्छा (मैचों में जीत का रेकॉर्ड 20-2) खेल रहे हैं जिसमें वॉशिंगटन और कनाडा में उप विजेता रहना और सिनसिनाटी में खिताब जीतना तथा यहां अमेरिकी ओपन में फाइनल तक पहुंचना शामिल है।

ये भी पढ़े: BCCI सिलेक्टर्स पर इस भारतीय क्रिकेटर ने उठाए सवाल, जानिए क्या है मामला

Advertisement