RAF का 27 वां स्थापना दिवस समारोह आज, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लेंगे सलामी

आज आरएएफ 27 वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है| इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रैपिड एक्शन फोर्स अर्थात आरएएफ की सालगिरह परेड में सलामी लेंगे। अमित शाह अहमदाबाद के वस्त्राल क्षेत्र में स्थित बटालियन नंबर 100 में आरएएफ के 27 वें स्थापना दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। गृह मंत्री दंगों को रोकने और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विशेष रूप से गठित किए गए इस अर्धसैनिक बल की तैयारियों की समीक्षा भी करेंगे।

Advertisement

ये भी पढ़े: गृह मंत्री अमित शाह ने दिया ‘वन नेशन वन कार्ड’ का प्रस्ताव, 2021 में होगी डिजिटल जनगणना

आरएएफ का स्थापना दिवस सात अक्टूबर को है, क्योंकि इन दिन वर्ष 1992 में इसका परिचालन शुरू हुआ था, परन्तु गृह मंत्री के पहले से तय कार्यक्रम को देखते हुए स्थापना दिवस कार्यक्रम को पहले किया गया है। आरएएफ देश के सबसे बड़े अर्धसैनिक बल सीआरपीएफ का हिस्सा है, जिसके जवानों और कर्मचारियों की संख्या लगभग 3.25 लाख से अधिक है।

इस कार्यक्रम में अमित शाह सीआरपीएफ के 20 जवानों को उनकी बहादुरी के लिए वीरता पदक से सम्मानित करेंगे। जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियान और विभिन्न राज्यों में नक्सलियों के खिलाफ अभियान में बहादुरी के लिए इन्हें सम्मानित किया जाएगा।

ये भी पढ़े: अमित शाह ने बताया- मोदी सरकार ने आर्टिकल 370 और 35A को हटाने का फैसला क्यों लिया

Advertisement