राहुल गांधी का नया चुनावी ऐलान- सरकार बनी तो अगले साल 31 मार्च तक देंगे 22 लाख भर्तियां

लोकसभा चुनाव से पहले ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक चुनावी ऐलान कर दिया है| राहुल गांधी ने 31 मार्च को ऐलान करते हुए कहा है, कि अभी सरकारी नौकरी की 22 लाख पद खाली पड़े हैं, इसी के साथ कहा, कि यदि इस साल कांग्रेस सरकार बन गई, तो अगले साल 31 मार्च तक 22 लाख पदों पर नियुक्तियां की जाएँगी|

Advertisement

यह भी पढ़े: राहुल गांधी ने किया ‘न्यूनतम आय योजना’ का वादा, सालाना मिलेंगे 72 हजार रुपये

इसके बाद राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा, कि ‘आज सरकार में 22 लाख नौकरी की रिक्तियां हैं. हम 31 मार्च 2020 तक इन रिक्तियों को भरेंगे.’ इसी के साथ कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा आदि के लिए केंद्र द्वारा प्रत्येक राज्य सरकार को धनराशि हस्तांतरण को भरे जाने वाले इन रिक्त पदों से जोड़ा जाएगा.

जानकारी देते हुए बता दें, कि राहुल गांधी नरेंद्र मोदी सरकार को निशाने पर लेते हुए आरोप लगाया था, कि कर्ज में डूबे किसानों और बेरोजगार युवाओं को राहत देने में यह सरकार सफल नहीं रही है|

यह भी पढ़े: राहुल गांधी ने BJP के ‘मैं भी चौकीदार हूं’ अभियान पर साधा निशाना, कहा – मोदी जी, हर भारतीय कह रहा है ‘चौकीदार चोर है’

Advertisement