राहुल गांधी ने किया ‘न्यूनतम आय योजना’ का वादा, सालाना मिलेंगे 72 हजार रुपये

लोकसभा चुनाव 2019 की तिथियां समीप आ रही है, सभी राजनैतिक दल जनता को रिझाने में लगे हुए है, वह तरह- तरह के जनता से वादे कर रहे है, इस बार भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गाँधी ने दुनिया की सबसे बड़ी न्यूनतम आय गारंटी योजना का वादा कर लिया है, इसके अनुसार यदि कांग्रेस सत्ता में आती है, तो गरीब परिवारों को सालाना 72 हजार रुपये दिए जायेंगे|

Advertisement

राहुल गांधी ने कहा कि “पांच साल तक मोदी सरकार में गरीब दुखी रहे, अब हम उन्हें न्याय देंगे” , राहुल गांधी ने कहा कि “हमने मनरेगा कमिट किया था और अब आय गारंटी देकर दिखा देंगे, हम गरीबी मिटा देंगे, हमारा कहना है कि अगर आप काम कर रहे हो तो महीने में आय कम से कम 12 हजार रुपए होनी चाहिए”|

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी ने BJP के ‘मैं भी चौकीदार हूं’ अभियान पर साधा निशाना

राहुल गांधी के वादे की मुख्य बातें

72 हजार रुपये सालाना आय
20 फीसदी गरीबों को आय गारंटी का लाभ
5 करोड़ परिवारों को मिलेगा लाभ
25 करोड़ लोगों को मिलेगा योजना का लाभ

राहुल गांधी ने कहा कि कहा, ” हम 12000 रुपये महीने की आय वाले परिवारों को न्यूनतम आय गारंटी देंगे, कांग्रेस गारंटी देती है, कि वह देश में 20 फीसदी सबसे गरीब परिवारों में से प्रत्येक को हर साल 72000 रुपये देगी, यह पैसा उनके बैंक खाते में सीधा डाल दिया जाएगा ”| 

“राहुल गांधी ने कहा, ”अगर मोदी जी सबसे अमीर लोगों को पैसा दे सकते हैं तो कांग्रेस भी सबसे गरीब लोगों को पैसा देगी” उन्होंने कहा है कि, यह दुनिया की सबसे बड़ी न्यूनतम आय योजना है, यह गरीबी पर आखिरी हमला है ।

इस योजना को चरणबद्ध तरीके से लागू किया जायेगा, यह बहुत ही प्रभावशाली और सोची समझी योजना है, हमने योजना पर कई अर्थशास्त्रियों से विचार विमर्श किया है, पूरा आकलन कर लिया गया सब कुछ तय कर लिया गया, उन्होंने कहा कि इससे पांच करोड़ परिवार यानी 25 करोड़ लोगों को फायदा होगा”|

ये भी पढ़ें: क्या “2019” लोकसभा चुनावों में राहुल गांधी PM पद के लिए उम्मीदवार है?

Advertisement