जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म हो जाने के बाद अब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर को भारत का आंतरिक मामला बताते हुए पाकिस्तान को आड़े हाथ लिया है | उन्होंने कहा कि, जम्मू-कश्मीर में जो हिंसा हो रही है, उसका पाकिस्तान समर्थन कर रहा है|
इसे भी पढ़े: जम्मू कश्मीर मामले में राहुल गांधी ने सत्यपाल मलिक को किया ट्वीट, कहा – प्रिय ‘मालिक जी’, मैं कब आ सकता हूं?
वहीं बुधवार 28 अगस्त को राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मैं कई मुद्दों पर सरकार से असहमत हूं, लेकिन मैं यह स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि कश्मीर भारत का आंतरिक मामला है | इस मामले में पाकिस्तान और अन्य किसी भी देश के हस्तक्षेप की कोई जगह नहीं है| जम्मू-कश्मीर में हिंसा हो रही है | इस हिंसा का पाकिस्तान समर्थन कर रहा है| पाकिस्तान पूरी दुनिया में आंतकवाद का पोषक है |’
जानकारी देते हुए बता दें कि, मंगलवार 27 अगस्त को जम्मू कश्मीर कांग्रेस ने नियंत्रण रेखा पर लगातार संघर्ष विराम उल्लंघनों के लिए पाकिस्तान की निंदा करते हुए पड़ोसी देश को मुंहतोड़ जवाब देने की मांग की | वहीं 17 अगस्त से पूंछ और राजौरी सीमावर्ती जिलों में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास जमकर गोली बरसाई गई जिसमें तीन सैनिक और एक आम नागरिक की मौत हो गयी और साथ ही में चार जवान भी घायल हो गये थे|
इसे भी पढ़े: पीएम मोदी के बचाव में गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी को बताया, ‘इमरान खान की चीयर लीडर’