पीएम मोदी और ट्रंप की मुलाकात को लेकर शत्रुघ्न सिन्हा ने किया ट्वीट, कहा – ‘तेरा जादू चल गया, इंडो अमेरिकन गठबंधन’

0
306

अभी कुछ समय पहले ही भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी 7 शिखर सम्मेलन के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्तता वाली बात को पूरी तरह से खारिज कर दिया है| वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति ने कुछ समय पहले कश्मीर के मुद्दे को लेकर कहा था कि, प्रधानमंत्री मोदी चाहते हैं कि अमेरिका पाकिस्तान और भारत के बीच चल रहे कश्मीर मुद्दे की मध्यस्थता करें|’ वहीं अब पीएम मोदी और ट्रंप की मुलाकात को लेकर बॉलीवुड एक्टर और कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ करते हुए ट्वीट किया है| 

Advertisement

इसे भी पढ़े: स्वदेश लौटने के बाद पीवी सिंधु ने की पीएम मोदी से मुलाकात,मेडल पहनाकर दी जीतने की बधाई

बॉलीवुड एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा ने भी एक ट्वीट करते हुए लिखा, ‘कूटनीति ने दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए अद्भुत काम किया. भले ही वो फिल्म ना चली हो, पर तेरा जादू चल गया| इंडो अमेरिकन गठबंधन|’ शत्रुघ्न सिन्हा के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं|

जानकारी देते हुए बता दें कि, पीएम नरेंद्र मोदी ने सम्मेलन के दौरान कहा, ‘भारत और पाकिस्तान के बीच कई द्विपक्षीय मुद्दे हैं और हम किसी तीसरे देश को कष्ट नहीं देना चाहते| हम द्विपक्षीय रूप से इन मुद्दों पर चर्चा कर इनका समाधान कर सकते हैं|’ मोदी के इस बयान के बाद पूरी जनता उनकी तारीफ करने मने लगी हुई है|

इसे भी पढ़े: पीएम मोदी ने विदेश से लौटकर ‘दोस्त’ जेटली को दी श्रद्धांजलि, परिवार से की मुलाकात

Advertisement