राजभर ने की इस्तीफे की पेशकश, बोले (BJP) बीजेपी के खिलाफ 25 सीटों पर उतारेंगे अपना उम्मीदवार

अब लोकसभा चुनाव के नजदीक आते ही बीजेपी के लिए बड़ी बात सामने आयी है | बता दें कि सोमवार 15 अप्रैल को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने बड़ा फैसला लेते हुए बीजेपी के खिलाफ प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारने का ऐलान कर दिया है | राजभर ने अपने इस फैसले का पहला कदम आगे बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निजी सचिव को अपना इस्तीफा भी भेज दिया है। 

Advertisement

इसे भी पढ़े: जूता बरसाना पड़ गया बहुत भारी, शरद त्रिपाठी को बीजेपी से नहीं मिला टिकट

इसके बाद उन्होंने बलिया के रसड़ा में पार्टी के नेताओं के साथ बैठक की फिर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मैंने हमेशा से ही गठबंधन धर्म निभाने का प्रयास किया। राजभर ने कहा, ‘सहयोगी दल होने के नाते हमने पूर्वांचल की केवल एक सीट से चुनाव लड़ने का प्रस्ताव रखा था, लेकिन हमारे प्रस्ताव को दरकिनार करते हुए बीजेपी नेतृत्व ने कोई जवाब नहीं दिया। हमने सहयोगी दल होने के नाते अपना धर्म निभाया, इसके बाद भी बीजेपी नेतृत्व ने हमारी अनेदखी की है।’ 

राजभर ने बताया कि शनिवार की रात मुख्यमंत्री ने उन्हें अपने आवास पर बुलाकर उनसे केवल घोसी लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी के चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़ने के लिए कहते रहे जबकि उन्होंने इसके लिए साफ मना कर दिया। उन्होंने कहा, ‘हमने स्पष्ट रूप से बता दिया कि हम किसी भी सूरत में बीजेपी के चुनाव चिह्न पर चुनाव नहीं लड़ सकते हैं।’ एसबीएसपी अध्यक्ष ने कहा, ‘बार-बार मुख्यमंत्री से आग्रह करने के बाद भी मेरी भावनाओं को नहीं समझा गया, जिसके कारण बाध्य होकर उसी रात तीन बजे सुबह मुख्यमंत्री आवास जाकर मैंने उनके निजी सचिव को अपना इस्तीफा दे दिया, लेकिन निजी सचिव ने इस्तीफा लेने से इनकार कर दिया।’ 

इसी के साथ कहा कि कार्यकर्ताओं और जनता की भावनाओं को देखते हुए अब अकेले ही लोकसभा के छठे और सातवें चरण के चुनाव में पूर्वांचल से कुल 25 प्रत्याशियों को उतारेंगे और  कहा, ‘अब जो भी बाधाएं आएंगी, उनका हम डटकर मुकाबला करने को तैयार हैं।’ राजभर ने साफ कर दिया है कि प्रदेश में महागठबंधन व कांग्रेस के साथ वह कोई समझौता नहीं करने वाले हैं और वह अकेले दम पर ही चुनाव लड़ेंगे। 

इसे भी पढ़े: लोकसभा चुनाव 2019 : बीजेपी ने जारी की एक और लिस्ट, भोजपुरी अभिनेता रवि किशन का भी नाम शामिल

Advertisement