रजनीकांत और अक्षय कुमार की मूवी ‘रोबोट 2.0’ चीनी बॉक्स ऑफिस में भी सभी रिकॉर्ड तोड़ने को तैयार, 12 जुलाई को चीन में होगी रिलीज

बॉलीवुड के सुपरस्टार रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म ‘रोबोट 2.0’ (Robot 2.0) अब बहुत जल्द चीन में अपना धमाल मचाने जा रही हैं| भारत में इस फ़िल्म ने कमाई के कई नए कीर्तिमान स्थापित किए थे| अब सुपरस्टार रजनीकांत और अक्षय कुमार की ये फिल्म चीनी बॉक्स ऑफिस पर बम्पर कमाई करने के लिए पूरी तरह से तैयार है|

Advertisement

इसे भी पढ़े: टीम इंडिया ने देखी फिल्म ‘भारत’, तो सलमान खान ने थैंक्यू के साथ ऐसे दी शुभकामनाये

जानकारी देते हुए बता दें, कि चीन में यह  फिल्म 12 जुलाई को रिलीज कर दी जाएगी| यहां रोबोट 2.0 को 10 हजार थियेटर की 56,000 स्क्रीन पर दिखाया जाएगा और इनमें 47 हजार 3डी स्क्रीन शामिल रहेगी|

चाइना में फिल्म का पोस्टर भी रिलीज कर दिया गया है| रिलीज किये गए पोस्टर में रजनीकांत  और अक्षय कुमार  आमने सामने नजर आ रहे हैं| वहीं साउथ के कलाकर राणा डग्गुबती ने रोबोट 2.0 का पोस्टर अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है| राणा डग्गुबती  ने पोस्टर को शेयर करते हुए कैप्शन भी लिखा है, ‘This looks WILD!! 2.0’ इनके इस पोस्टर पर फैन्स उन्हें अच्छे रिएक्शन दे रहे हैं|

इसे भी पढ़े:  कपिल देव की बायोपिक फिल्म ’83’ में रणवीर की पत्नी बनेंगी दीपिका, कर रही हैं कड़ी मेहनत Watch Video

Advertisement