IAF ने लापता AN32 विमान के क्रैश में नहीं बचा कोई, वायुसेना ने दी जानकारी

भारतीय वायुसेना के लापता विमान AN-32 क्रैश हो जाने के कारण उसमें सवार कोई भी यात्री जीवित नहीं बचा है| इस बात की जानकारी गुरुवार 13 जून को भारतीय वायुसेना ने ट्वीट के जरिये दी है|  ट्वीट करते हुए भारतीय वायुसेना ने बताया है कि, आठ सदस्यों का बचाव दल क्रैश साइट पर पहुंच गया है, जहां उन्हें कोई भी जीवित शख्स नहीं मिला है| एएन-32 विमान में सवार रहे सभी 13 कर्मियों के परिजनों को किसी के भी जीवित नहीं मिलने की सूचना दी जा चुकी है|

Advertisement

इसे भी पढ़े: एयर फ़ोर्स विमान AN-32 के मलबे की आई पहली खौफनाक मंजर की तस्वीर – Watch Video

साथ ही ट्वीट करके बताया है, ‘एएन-32 विमान के दुःखद क्रैश में इन वायुयोद्धाओं ने प्राण गंवाए हैं – जी.एम. चार्ल्स, एच. विनोद, आर. थापा, ए. तंवर, एस. मोहन्ती, एम.के. गर्ग, के.के. मिश्रा, अनूप कुमार, शेरिन, एस.के. सिंह, पंकज, पुताली और राजेश कुमार|’ साथ ही लिखा है, 3 जून को हुए एएन-32 विमान के क्रैश में प्राण गंवाने वाले बहादुर वायुयोद्धाओं को वायुसेना श्रद्धांजलि देती है तथा उनके परिवारों के साथ है|’

रूस निर्मित एएन-32 (AN-32) परिवहन विमान को 1986 में भारतीय वायु सेना में शामिल किया गया था| वर्तमान में, भारतीय वायुसेना 105 विमानों को संचालित करती है, जो ऊंचे क्षेत्रों में भारतीय सैनिकों को लैस करने और स्टॉक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं|

इसे भी पढ़े: लापता विमान AN-32 का मिला मलबा, भारतीय वायुसेना ने की इस बात की पुष्टि

Advertisement