रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने एक बड़ा बड़ा फैसला लिया है | आरबीआई 7 फरवरी को ब्याज दरों का ऐलान कर देगा। एसबीआई की रिसर्च रिपोर्ट से प्राप्त जानकारी के अनुसार,रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया रेपो रेट में 0.25% की कटौती करनें की संभावना है |
यदि आरबीआई द्वारा रेपो रेट में 0.25% कटौती की जाती है, तो इससे लोन सस्ता होने की पूरी संभावनाए है | इसके अतिरिक्त यदि बैंकों को सस्ता कर्ज प्राप्त होगा, तो ऐसे में वह ग्राहकों के लिए भी ब्याज दरों में भी कटौती कर सकते हैं, जिससे ग्राहकों को ऋण प्राप्त करनें आसानी होगी |
एसबीआई की ईको रैप रिपोर्ट से प्राप्त जानकारी के अनुसार, वर्ष 2019 के अप्रैल महीने से आरबीआई ब्याज दरों में कटौती की शुरुआत कर सकता है, इसके साथ-साथ 7 फरवरी को दरें घटाने का ऐलान भी किया जा सकता है |
अभी आरबीआई का रेपो रेट 6.50 फीसदी है | आरबीआई ने 1 अगस्त 2018 को रेपो रेट को 0.25 फीसदी बढ़ाकर 6.50 फीसदी किया था | केंद्रीय बैंक ने पिछली तीन मौद्रिक समिति बैठक में नीतिगत दरों में कोई बदलाव नहीं किया है, जबकि मौजूदा वित्त वर्ष में इससे पहले दो बार 0.25-0.25 फीसदी की वृद्धि की गई थी |