अब लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है क्योंकि, 5 सितंबर से रिलायंस जियो की नई फाइबर सर्विस देशभर में लॉन्च कर दी जाएगी| कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग होने से पहले ही फाइबर सर्विस के रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं| वहीं रिलायंस की सलाना जनरल मीटिंग के दौरान बताया गया था कि, फाइबर सर्विस के प्राइज 700 रुपये से 10 हजार रुपये के बीच होंगे| कंपनी ने इसी के साथ बताया था कि, फाइबर सर्विस में फोन कनेक्शन और सेटअप बॉक्स भी दिया जाएगा|’
इसे भी पढ़े: Reliance Jio Fiber DTTH: 5 सितम्बर से पूरे भारत में लांच होगी जिओ फाइबर सर्विस, 700 रूपये में मिलेगा अनलिमिटेड मज़ा
मिलेगा फ्री LED टीवी
मिली जानकारी के मुताबिक, जियो के वेलकम ऑफर में यूजर्स को फ्री LED टीवी और 4K रिजॉल्यूशन वाला सेटअप बॉक्स मिलेगा| वहीं रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि, फ्री LED टीवी उन्हीं यूजर्स को मिलेगा जो फाइबर सर्विस का सलाना प्लान खरीदेंगे|’
जानकारी देते हुए बता दें कि, अभी कंपनी सिर्फ प्रीव्यू ऑफर उपलब्ध करा रही है| इस ऑफर में यूजर्स को 2,500 रुपये की सिक्यूरिटी मनी देनी रहेगी| इसके बाद सिक्यूरिटी के लिए दिया गया पैसा यूजर्स को वापस दे दिया जाएगा| प्रीव्यू ऑफर के दौरान कंपनी ब्रॉडबैंड कनेक्शन ऑफर में दे रही है, जिसकी स्पीड 100Mbps रहेगी|
ऐसे करे अप्लाई
1.फाइबर कनेक्शन का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आप ऑफिशियल वेबसाइट https://gigafiber.jio.com/registration पर जाना होगा
2.इसके बाद आपके सामने एक वेबसाइट खुलकर आएगी जिसमें आपको अपना पता, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी की जानकारी भरनी रहेगी
3.फिर आपके मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाएगा वो OTP वेबसाइट पर एंटर करना रहेगा
4.इसके बाद आपके यहां फाइबर सर्विस लगाने की सर्विस शुरू हो जाएगी
इसे भी पढ़े: जियो का ‘फर्स्ट डे फर्स्ट शो’ लगा सकता है सिनेमा घरो में ताला