Reliance Jio vs Airtel: जिओ बनी भारत की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी

मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो टेलिकॉम कंपनी ने लॉन्चिंग के ढाई साल बाद एक बड़े मुकाम पर पहुंच गई है। भारती एयरटेल को पीछे छोड़कर जियो देश की दूसरी यूजर बेस के मामले में सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी का मुकाम हासिल किया है।

Advertisement

ये भी पढ़े: Reliance Jioदेगा 600₹ महीने पर कॉम्बो ऑफर, जिसमे होगा लैंडलाइन के साथ ये सारी चीज़े जानिए विस्तार से इसके बारे में

अगर इस मामले में देखा जाये तो 30.6 करोड़ यूजर्स वाली जियो से आगे अब बस वोडाफोन-आइडिया कम्पनी बन गई है। एयरटेल के पास अब लगभग 28.4 करोड़ सब्सक्राइबर्स हो गए हैं, जबकि वोडाफोन-आइडिया ने दिसंबर माह 2018 में 38.7 करोड़ सब्सक्राइबर्स होने की घोषणा पहले ही कर चुकी है।

टेलिकॉम इंडस्ट्री के एक विश्लेषक ने जानकारी देते हुए बताया है कि जियो जल्द ही वोडाफोन-आइडिया से भी आगे आने वाले समय में निकलने की उम्मीद है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, ‘बस कुछ ही तिमाही की बात है, वोडाफोन-आइडिया पीछे छूट जाएगी। तीन या चार तिमाही में जियो वोडाफोन-आइडिया से आगे निकल सकती है।’

कम्पनी की ग्रोथ का कारण

अगर सही मायने में देखा जाये तो रिलायंस जियो की तेज वृद्धि आक्रामक और बेहद सस्ते टैरिफ प्लान्स करने से हुई है। वर्ष 2016 में लॉन्चिंग के समय ही कंपनी ने काफी किफायती कीमत पर टैरिफ प्लान्स यूजर को दिए और इसी के साथ वॉइस कॉल की सेवा भी मुफ्त कर दीथी ।

इस मुद्दे पर कंसल्टेंसी फर्म FinXProsके सीईओ मोहन शुक्ला ने भी कहा, ‘जियो की वृद्धि अभूतपूर्व है और कंपनी नए टैरिफ प्लान्स, कॉन्टेंट पैकेज की मदद से ग्राहक अधिग्रहण में बढ़त बनाए रख सकती है।’

ये भी पढ़े:4जी की पहुंच जानिए सबसे ज्यादा किस शहर में, दिल्ली और मुबंई टॉप-35 में भी नहीं

Advertisement