रिलायंस Jio ने 99 रुपये की Jio Prime मेंबरशिप को एक साल और मुफ्त देने का किया एलान

अब रिलायंस जियो का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी हैं, क्योंकि अब रिलायंस जियो 99 रुपये की Jio Prime मेंबरशिप को एक साल और मुफ्त में देने का ऐलान कर दिया है। जिनके पास पहले से जियो प्राइम मेंबरशिप थी उनके लिए कंपनी ने जियो प्राइम मेंबरशिप की अंतिम  तारीख को बढ़ाने का निर्णय लिया है |

Advertisement

इसे भी पढ़े: वाहन का परफॉर्मेंस और माइलेज बढ़ाना है तो टायर में भरवाए नाइट्रोजन गैस, ये हैं फायदे

जानकारी देते हुए बता दें, कि जियो प्राइम मेंबरशिप यूज़र्स को जियो सिनेमा, जियो सिनेमा और जियो टीवी जैसे Reliance Jio ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन दिया जाता है। इसके साथ ही अन्य ऑफर्स भी उपलब्ध हो जाते हैं।  

यदि आपको ये मालूम करना है, कि आपके  जियो प्राइम मेंबरशिप की आखिरी तारीख बढ़ी है या नहीं, तो यह जानने के लिए आपको  My Jio ऐप में जाना रहेगा  और इसके बाद आप  यहां पर माय प्लान्स सेक्शन की जांच का लें । इससे आपको  मालूम चल जाएगा, कि आपके जियो प्राइम मेंबरशिप कि आख़िरी तारीख बढ़ी है, कि नहीं  बढ़ी है|

वहीं सेक्शन में जानकारी दी गई है कि ,”जियो प्राइम मेंबरशिप एक साल मुफ्त में एक्सेस करने के लिए आपके आवेदन को रजिस्टर कर लिया गया है। आप एक और साल के लिए जियो प्राइम के फायदे पाते रहेंगे। धन्यवाद!”अब Reliance Jio सब्सक्राइबर्स इस सुविधा का लाभ और उठा पाएंगे| वहीं जिनकी जियो प्राइम मेंबरशिप खत्म होने वाली थी। अब वह  बिना किसी शुल्क के इसका लाभ ले सकेंगे|

इसे भी पढ़े: 1 मई से अब बिना आधार के ही सिम कार्ड ले सकेंगे, पर एक दिन में कितने सिम मिलेंगे यहाँ से जाने

Advertisement