वाहन का परफॉर्मेंस और माइलेज बढ़ाना है तो टायर में भरवाए नाइट्रोजन गैस, ये हैं फायदे

0
477

प्रत्येक व्यक्ति अपनी गाड़ी में अच्छा एवरेज प्राप्त करना चाहता है जिसके लिए वह तरह- तरह की सावधानियां बरतता है, जिससे गाड़ी की परफॉर्मेंस सही बनी रहे और खर्च में कटौती की जा सके | आज के समय में कार निर्माता कम्पनियाँ अपनी गाड़ियों के टायरों में नाइट्रोजन हवा भरने की सलाह देती है | नाइट्रोजन हवा नार्मल हवा की तुलना में महंगी पड़ती है, जिससे कई बार वाहन स्वामी इसे नहीं भरवाते है, लेकिन गाड़ी की परफॉर्मेंस सुधारने के लिए यह आवश्यक है |

Advertisement

यह भी पढ़े: 1 अप्रैल से लागू होने वाली इस स्कीम से, कारों पर मिलेगी 1.5 लाख तक की सब्सिडी

नाइट्रोजन गैस एक गैर-ज्वलनशील गैस है, यह गैस टायर के अंदर नमी को बरकारार रखती है जिससे टायर में क्रैक पड़ने की सम्भावना कम हो जाती है |

यह गैस टायर के रिम को कम नुकसान पहुँचाती है जिससे रिम कमजोर होकर मुड़ने की सम्भावना कम हो जाती है |

नाइट्रोजन गैस ठंडी होती है जिससे गाड़ी चलने पर टायर कम गर्म होते है | टायर गर्म होने पर हवा का फैलाव अधिक होता है जिससे टायर फट सकता है | ठंडी हवा होने के कारण टायर नहीं फटते है |

यह गैस टायर के अंदर एक सामान दबाव बना कर रखती है जिससे गाड़ी का एवरेज और परफॉर्मेंस दोनों ही सही रहती है |

नाइट्रोजन हवा महंगी होती है इसके लिए आपको 20 से 25 रुपये तक खर्च करने पड़ सकते है | बल्कि सामान्य हवा पेट्रोल पम्प पर फ्री में भर दी जाती है |

नाइट्रोजन गैस लम्बे समय तक टायर में बनी रहती है जिससे जल्दी- जल्दी हवा डालने की आवश्यकता नहीं होती है |

फॉर्मूला वन रेस में प्रयोग की जाने वाली गाड़ियों में नाइट्रोजन गैस ही डाली जाती है, जिससे गाड़ी की परफॉर्मेंस अच्छी रहे और रेस को आसानी से जीता जा सके |

ये भी पढ़ें: आखिर क्यों कर रही मारुति सुजुकी डीजल कारों का प्रॉडक्शन बंद, समझिये इन 10 बड़ी बातों से

Advertisement