1 मई से अब बिना आधार के ही सिम कार्ड ले सकेंगे, पर एक दिन में कितने सिम मिलेंगे यहाँ से जाने

अभी तक जहां एक सिम खरीदने के लिए आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ती थी, तो वहीं अब लोगों के लिए एक सुविधा दी गई है| बता दें, कि अब लोगों को सिम कार्ड खरीदने के लिए आधार नहीं लगाना पड़ेगा, क्योंकि नया सिम कार्ड लेने के लिए बिना आधार वाला डिजिटल केवाईसी सिस्टम तैयार हो चुका है। इस सिस्टम को देश भर में 1 मई से लागू कर दिया जाएगा। इस सिस्टम के माध्यम से नए सिम कार्ड खरीदने वाले ग्राहक का वेरिफिकेशन किया जाएगा, इसके बाद ग्राहक का नंबर 1 से 2 घंटे के भीतर ही शुरू कर दिया जाएगा|

Advertisement

ये भी पढ़े: 4जी की पहुंच जानिए सबसे ज्यादा किस शहर में, दिल्ली और मुबंई टॉप-35 में भी नहीं

सुप्रीम कोर्ट के दिशानिर्देशों के बाद दूरसंचार कंपनियों ने विभाग की गाइडलाइन के आधार पर इस नई प्रणाली को तैयार किया है, लेकिन अभी भी इस प्रणाली का परीक्षण जारी है।

वहीं सिम लेने से पहले मोबाइल उपभोक्ता को अपना असली पता और आईडी प्रूफ दस्तावेजों के साथ विक्रेता को देना होगा, इसके बाद विक्रेता उपभोक्ता का फोटो लेगा और उसे एप में मौजूद डिजिटल कस्टमर फॉर्म में अपलोड करेगा और साथ में ही विक्रेता जगह की लोकेशन, यूनिक आईडी नंबर, दिन, समय और तारीख जैसी जरूरी चीजें भी अपलोड कर देगा| ऐसा इसलिए किया जा रहा है, किसने फोटो को अपलोड किया है, और किस स्थान से यह जानकारी प्राप्त की जा सके|

विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राहक को एक दिन में एक आईडी पर सिर्फ दो सिम कार्ड ही दिए जायेंगे| अभी ग्राहकों को एक आईडी पर कुल 9 सिम दिए जा सकते हैं|

ये भी पढ़े: जानिए कुछ ऐसी जॉब जिन्हें रोबॉट्स हमसे छीन नहीं पाएंगे

Advertisement