इस वर्ष भारत अपना 70वां गणतंत्र दिवस जा रहा है। इसे लेकर लोगों में काफी उत्साह है, और इस उत्साह का आनंद लेने के लिए हजारों की संख्या में लोग 26 जनवरी की परेड को देखने के लिए देश, विदेश और अन्य स्थानों से इंडिया गेट आते हैं, परन्तु भीड़ अधिक होनें के कारण उनके सामने गणतंत्र दिवस की परेड देखने के लिए टिकट को लेकर कई तरह की समस्याएं आती हैं।
कई बार लोगों को 26 जनवरी की परेड की टिकट के नाम पर फर्जी टिकट भी बेच दिया जाता है, और जब वह दिल्ली में परेड देखने के लिए आते हैं, तो उन्हें एंट्री नहीं मिलती। गणतंत्र दिवस के सेलिब्रेशन को सिर्फ दो तरीके से देखा जा सकता है, पहला स्पेशल निमंत्रण के माध्यम से अथवा टिकट खरीद कर।
ये भी पढ़े: गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि कौन होंगे
गणतंत्र दिवस के लिए आप टिकट नई दिल्ली स्थित विभिन्न स्थानों से खरीद सकते हैं। टिकटें प्राप्त करनें के स्थान इस प्रकार हैं-
1.नॉर्थ ब्लॉक राउंड
2.सेना भवन (गेट नंबर-2)
3.जंतर-मंतर (मैन गेट)
4.जामनगर हाउस (इंडिया गेट के अपॉजिट, शाहजहां रोड पर)
5.प्रगति मैदान (गेट नंबर-1, भैरो रोड, पुराना किला के सामने)
6.शास्त्री भवन ( गेट नंबर-3 के पास)
7.लाल किला (15 अगस्त पार्क में और जैन मंदिर के अपॉजिट)
8.संसद भवन का रिसेप्शन ऑफिस, ( मेंबर ऑफ पार्लियामेंट के सदस्यों के लिए विशेष काउंटर)
टिकट खरीदने का समय
सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक
दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक
नोट:- 23 जनवरी से 25 जनवरी तक शास्त्री भवन, जंतर-मंतर, जामनगर हाउस और सेना भवन का टिकट काउंटर शाम 7 बजे तक खुलेगा।
टिकट की कीमत
आरक्षित सीटों के लिए 500 रुपए
गैर आरक्षित सीटों के लिए टिकट 20 रुपए से लेकर 100 रुपए
रिपब्लिक डे परेड की ऑनलाइन टिकट
रिपब्लिक डे परेड 2019 के लिए टिकट सरकारी और गैर सरकारी काउंटर पर ही मिलेगी।