भारत के राष्ट्रपति की योग्यता, वेतन और अधिकार

PRESIDENT OF INDIA ELIGIBILITY,SALARY AND RIGHTS

Advertisement

भारत का राष्ट्रपति देश का संवैधानिक मुखिया होता है, संघ की कार्यपालिका शक्ति राष्ट्रपति में निहित होती है | राष्ट्रपति अपनी शक्तियों का प्रयोग मंत्रिमण्डल के द्वारा करता है | देश की जल, थल, वायु सेना का सर्वोच्च सेनापति राष्ट्रपति होता है | आपातकाल की घोषणा का अधिकार केवल राष्ट्रपति के पास ही सुरक्षित है |

भारत के राष्ट्रपति की योग्यता (ELIGIBILITY)

भारतीय संविधान के अनुच्छेद 58 में राष्ट्रपति की योग्यता का उल्लेख किया गया है |

1. वह भारत का नागरिक हो

2.  उस व्यक्ति की आयु कम से कम 35 वर्ष होनी चाहिए

3. राष्ट्रपति के चुनाव के समय वह किसी भी लाभ के पद पर कार्यरत न हो

4. वह लोकसभा का सदस्य निर्वाचित होने की योग्यता रखता हो

राष्ट्रपति का वेतन (SALARY)

राष्ट्रपति का वेतन पांच लाख रुपये प्रति माह है, इससे पूर्व यह वेतन 1.5 लाख रुपये था

भारत के राष्ट्रपति अधिकार (RIGHTS)

राष्ट्रपति के द्वारा प्रधानमंत्री और उनके सलाहकार, सर्वोच्‍च और उच्‍च न्‍यायालय के मुख्‍य न्‍यायाधीश, राज्‍यों के राज्‍यपाल, सभी चुनाव आयुक्‍त, भारत के नियंत्रण एवं महालेखा परीक्षक की नियुक्ति की जाती है |

राष्‍ट्रपति के द्वारा लोकसभा में आंग्‍ल भारतीय समुदाय के दो व्‍यक्तियों और राज्‍यसभा में 12 व्‍यक्तियों को जो कला, साहित्‍य, पत्रकारिता, विज्ञान, आदि में पर्याप्‍त अनुभव रखतें हो को मनोनीत किया जाता है |

सविधान के अनुच्‍छेद 123 के अंतर्गत राष्‍ट्रपति को अध्‍यादेश जारी करने का अधिकार प्राप्त है | इस अधिकार का प्रयोग उस समय किया जाता है, जब संसद के दोंनों सदन सत्र में नहीं होते हैं | इस अध्यादेश का प्रभाव संसद सत्र के शुरू होनें के छ: सप्‍ताह तक रहता है |

संविधान के अनुच्‍छेद 72 के अंतर्गत राष्‍ट्रपति को किसी भी व्‍यक्ति के दंड को क्षमा करनें की शक्ति दी गयी है, इसमें वह सजा को कम भी कर सकता है | अगर राष्‍ट्रपति नें एक बार याचिका खारिज कर दी तो दोबारा याचिका दायर नहीं की जा सकती है |

राष्ट्रपति को वीटो शक्ति दी गयी है इस शक्ति का प्रयोग वह पूर्ण वीटो, निलम्बनकारी वीटो, जेबी वीटो के रूप में करता है | संसद द्वारा पारित किया गया किसी विधेयक पर यदि राष्ट्रपति की असहमति होती है, तो वह इसका प्रयोग कर सकता है |

राष्ट्रपति की सूची (LIST OF PRESIDENT)


संख्या
                नाम   कार्यकाल
1. ऱाजेन्द्र प्रसाद 1950 से 1962
2. सर्वपल्ली राधाकृष्णन 1962 से 1967
3. जाकिर हुसैन वी.वी. गिरि (कार्यवाहक अध्यक्ष)
मोहम्मद हिदायतुल्ला (कार्यवाहक अध्यक्ष)
1967 से 1969
1969 से 1969
4. वी.वी. गिरि 1969 से 1974
5.  फखरुद्दीन अली अहमद बसप्पा दानप्पा जट्टी
(कार्यवाहक अध्यक्ष)
1974 से 1977
6. नीलम संजीव रेड्डी 1977 से 1982
7. ज्ञानी जेल सिंह 1982 से 1987
8. आर.वेंकटरमन 1987 से 1992
9. शंकर दयाल शर्मा 1992 से 1997
10. के.आर. नारायणन 1997 से 2002
11. एपीजे अब्दुल कलाम 2002 से 2007
12. प्रतिभा पाटिल 2007 से 2012
13. प्रणव मुखर्जी 2012 से 2017
14. राम नाथ कोविंद 2017 से अब तक

Advertisement