भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने रियल-टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) और नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फ़ंड ट्रांसफर (NEFT) के लेनदेन पर एक बड़ा फैसला करते हुए इस पर लगने वाले चार्जेस को हटाने का ऐलान कर दिया है| मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक़, अब बैंकों को अपने ग्राहकों को यह लाभ देना पड़ेगा |
इसे भी पढ़े: कार लोन और होम लोन सस्ता होने की संभावना, आरबीआई ने रेपो और रिवर्स रेपो रेट में कटौती की घोषणा
जानकारी देते हुए बता दें, कि आरटीजीएस एक ऐसी भुगतान प्रणाली होती है, जिसमें लेनदेन – या वायर ट्रांसफ़र कार्य दिवसों में व्यावसायिक घंटों के बीच ही किया जाता है| वहीं इसका प्रयोग भी बड़े फंड ट्रांसफर करने के लिए में होता है| इसके लिए ट्रांसफर न्यूनतम राशि दो लाख रुपये रखी गई है| फंड प्राप्त करने के 30 मिनट के अंतर्गत ही बैंक को इसे निर्देशित खाते में ट्रांसफर करना रहता है |
इससे पहले आरबीआई ने आरटीजीएस के माध्यम से पैसे भेजने का समय डेढ घंटे बढ़ाकर शाम 6 बजे तक कर दिया था | एक जून से इस व्यवस्था को भी लागू कर दिया गया है|
इसे भी पढ़े: पतंजलि ब्रांड का टोन्ड मिल्क हुआ लॉन्च, जानिए कितनी रखी गई इसकी कीमत