रिज़र्व बैंक आज कर सकता है ब्याज दरों में कटौती का ऐलान, होम-ऑटो लोन लेने वालों को मिलेगी बड़ी राहत

0
349

देश की अर्थव्यवस्था में सुधार लाने के लिए मोदी सरकार हर संभव प्रयास करने में लगी हुई है | आज शुक्रवार 4 सितंबर को भारतीय रिजर्व बैंक ब्याज दरों में कटौती का ऐलान कर सकता है| केंद्रीय बैंक द्वारा किये गए इस ऐलान से होम लोन और ऑटो लोन वालों को बड़ी राहत मिलेगी| उम्मीद की जा रही है कि, RBI रेपो रेट को 5.25 फीसदी कर सकता है| आरबीआई करीब सुबह 11 बजे क्रेडिट पॉलिसी जारी कर सकता है|

Advertisement

इसे भी पढ़े:  रिजर्व बैंक का कैश ट्रांजेक्शन को लेकर बड़ा फैसला, अब नहीं लगेगा अतिरिक्त चार्ज

बता दें, कि इन दिनों भारतीय रिजर्व बैंक  की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की तीन दिन की बैठक लगातार जारी है| वहीं आज शुक्रवार 4 सितंबर को इस बैठक का अंतिम दिन है, जिसके बाद आज 4 सितंबर को आरबीआई मौद्रिक नीति समीक्षा के नतीजों का भी ऐलान कर दिया था|

वैसे, इससे पहले 1 अक्टूबर से ही रिजर्व बैंक ने बैंकों अपने सभी कर्ज को रेपो दर से जोड़ने  के लिए कह दिया है, इसलिए अब रिजर्व बैंक द्वारा ब्याज दर में कटौती का लाभ सीधे तौर पर बैंक से किसी भी तरह का लोन लेने वाले अभिभावक को प्राप्त होगा|

इसे भी पढ़े: लोन लेने वाले सभी ग्राहकों को होगा फायदा, सभी बैंकों में 1 अक्टूबर से लागू होगा यह नियम

Advertisement