ICC World Cup IND vs PAK: रोहित शर्मा के शतक से टीम इंडिया की पाकिस्‍तान पर मिली 89 रनों से बड़ी जीत

0
402

India vs Pakistan: वर्ल्ड कप में कल 16 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच जबर्दस्‍त मुकाबला देखने को मिला हैं| इस बेहतरीन मुकाबले में भारत ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 89 रन के बड़े अंतर से हार का समाना कराया है| महामुकाबले में विराट कोहली ब्रिगेड ने जबरजस्त प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान टीम को खेल के मैदान में धूल चंटा दी|

Advertisement

इसे भी पढ़े: (World Cup 2019) भारत बनाम पाकिस्तान 2019: क्या 16 जून को बारिश के कारण ये मैच भी रद्द हो सकता है?

बता दें कि कल 16 जून को हुए इस मुकाबले में हल्की-फुल्की बारिश भी हुई लेकिन तेज बारिश न होने की वजह से इस मैच को रद्द नहीं किया गया और भारतीय बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए इस मैच में अपनी जीत दर्ज कर ली| इस मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस करते हुए पहले बल्लेबाजी करने का  फैसला किया जिसमें हुए रोहित शर्मा (140) के शतक और विराट कोहली (77) व केएल राहुल (57) के अर्धशतक की मदद से 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 336 रनों का बहुत ही बेहतरीन स्कोर बनाया|

 इसके बाद इतना आंकड़ा छूने की कोशिश में लगे  पाकिस्तान टीम के लिए फखर जमां और बाबर आजम ही संघर्ष करते हुए नजर आये| इन दोनों को कुलदीप यादव ने आउट कर दिया इन दोनों दूसरे विकेट के लिए 104 रन रन ही बना पाए| इसके बाद  पाकिस्तान टीम ने  छह विकेट गंवाकर 165 रन ही बना पाए फिर 35 ओवर के बाद जब पाकिस्तान का स्कोर 6 विकेट पर 166 रन के पहुंचने पर बारिश तेज हो जाने के कारण खेल को रोकना पड़ा इसके बाद आगे खेलते हुए पाकिस्तान टीम ने  40 ओवर में 6 विकेट खोकर कुल 212 रन ही बना पाई और 89 रन से मैच हार गई|

इसे भी पढ़े: ICC World cup 2019: विश्व कप में बारिश को लेकर अमिताभ बच्चन ने ली चुटकी, कही ये बात

Advertisement