IND vs PAK: टीम इंडिया की पाकिस्तान के खिलाफ मिली बड़ी जीत पर, अमित शाह ने कहा – पाकिस्तान पर एक और स्ट्राइक

 कल 16 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच जबर्दस्त मुकाबला देखने को मिला हैं | इस मुकाबले में  भारतीय क्रिकेट टीम ने  ओल्ड  ट्रैफर्ड मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में बाहरतीय क्रिकेट टीम बड़ी बहदत के साथ अपने हासिल कर ली| भारत ने आईसीसी विश्व कप-2019 के अपने चौथे मुकाबले में पाकिस्तान को 89 रनों से हार का सामना कराया है | टॉस हारने के बाद भारत ने पहले बल्लेबाजी करने फैसला किया और रोहित शर्मा (140) की शानदार शतकीय पारी की मदद से पांच विकेट पर 336 रन बनाए|

Advertisement

इसे भी पढ़े:  ICC World cup 2019: क्रिकेट मैच रद्द होने पर टिकट का कैसे पैसा होता है रिफंड – जानिए

इसके बाद इस आंकड़े को छूनें की कोशिश में  पाकिस्तानी टीम बारिश की बाधा के बीच 40 ओवरों में 6 विकेट पर कुल 212 रन ही बनाने में ही कामयाब हो पाई| अब भारत को मिली इस जीत से सारा देश में जश्न मना रहा है| वहीं अब भारत को मिली जीत पर  अमित शाह ने भी ट्वीट किया|

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्ववीट करते हुए लिखा कि, पाकिस्तान पर एक और स्ट्राइक टीम इंडिया द्वारा और इस बार भी नतीजे एक जैसे रहे. उन्होंने लिखा कि पूरी टीम को शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई, हर देशवासी को आप पर गर्व है और वह जीत का जश्न मना रहा है|

इसे भी पढ़े: ICC World Cup 2019 IND vs NZ: रॉस टेलर ने बताया आज स्पिनरों के लिए कैसा रहेगा मैदान

Advertisement