रेलवे ग्रुप डी के रिजल्ट का इन्तजार लगभग 1 करोड़ 17 लाख अभ्यर्थियों को है | जिनका इंताजर अब खत्म होने वाला है, क्योंकि रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के परिणामों का ऐलान कर दिया है। आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, ग्रुप डी का परिणाम 4 मार्च तक जारी कर दिया जाएगा।
रेलवे बोर्ड भर्ती द्वारा पिछले वर्ष फरवरी और मार्च माह में ग्रुप डी के 63 हजार पदों पर भर्तियां निकाली गई थी और इन सभी पदों पर 17 सितम्बर से परीक्षा का आयोजन किया गया था इन पदों की परीक्षाएं 17 दिसम्बर तक चली थी | अनुमान लगाया जा रहा है, सितंबर से दिसंबर के मध्य आयोजित लिखित परीक्षा (सीबीटी) में क्वालिफाई करने वालों को ही पीईटी के लिए बुलाया जाएगा।
इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट या स्किल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. सभी चरणों के प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवारों की आखिरी लिस्ट जारी की जाएगी और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी | इन पदों के लिए इंटरव्यू का आयोजन नहीं किया जायेगा |
इन नियुक्तियों में कुल 16 अलग-अलग पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जायेगा| इसमें अहमदाबाद के लिए 6087, अजमेर के लिए 4755, इलाहाबाद के लिए 4752, भोपाल के लिए 3522, कोलकाता के लिए 2367, पटना के लिए 5981, रांची के लिए 2525 आदि पद आरक्षित हैं |


![DME Assam Recruitment 2025: Apply for 765 Non-Technical Assistant Posts – Salary up to ₹70,000 [Official Update] dme assam](https://yuglive.com/wp-content/uploads/2024/12/dme-assam-jobs-218x150.jpeg)
