अभिनंदन की वतन वापसी पर क्रिकेट सेलिब्रटीस ने किया ऐसे जोरदार स्वागत

जहाँ पहले पायलट अभिनंदन के पाकिस्तान में कैद होने से पूरा भारत शोक में डूबा था, वहीं कल देर रात से सैनिक अभिनंदन की वापसी पर सारा भारत खुशियाँ मना रहा है| हिंदुस्तानी एयरफोर्स के पराक्रमी योद्धा पाकिस्तान की सीमा में घुस कर पाकिस्तान का एफ-16 विमान को मार गिराया, जिसके बाद पायलट अभिनंदन पाकिस्तान में गिरने की वजह से दुश्मनों की कैद में फँस गये थे|

Advertisement

जिन्हें कल पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने रिहाई दे दी है| कल से पूरा भारत अभिनन्दन का स्वागत करने में लगा हैं, वहीं अभिनंदन की वतन वापसी पर क्रिकेट सेलिब्रटीस ने भी जोरदार स्वागत किया है|

इसके अतिरिक्त देश के मुख्यमंत्री ने भी पायलट का स्वागत करते हुए कहा, कि देश की धरती पर भारत के वीर सपूत अभिनंदन जी का हार्दिक स्वागत है| वहीं अखिलेश ने भी कहा कि विंग कामंडर अभिंदन को हम दिल से सलाम करते हैं, हमारे साथ-साथ आपके ऊपर पूरे देश को गर्व है,  इसके साथ ही क्रिकेटर विराट कोहली ने कहा, कि मै  अपने देश के इस काबिल और बहादुर जवान का दिल से अभिनन्दन करता हूँ|

शक्रवार देर रात से पायलट अभिनन्दन का स्वागत करने और भारत वापसी की खुशी में कुछ लोग ढोल बजाकर अपनी खुशी जाहिर किया और वहीं कुछ लोग पटाखे और दीपक से अपनी खुशी जाहिर कर रहें हैं| पूरे हिदुस्तान को इस सैनिक के ऊपर गर्व हैं, जो दुश्मनों से लड़कर अपने देश वापस आया है|

Advertisement