Saaho Teaser: दिल थमा देने वाला है ‘साहो’ का पहला टीज़र, जबर्दस्त एक्शन में नज़र आये प्रभास

Saaho Teaser: ‘बाहूबली’ फिल्म में अहम किरदार निभाने वाले प्रभास  बहुत जल्द अपनी फिल्म ‘साहो’ में नजर आने वाले हैं| लोगों को प्रभास की फ़िल्म बाहुबली बहुत अधिक पसंद आई थी, वहीं अब लोगों को इनकी आने वाली फ़िल्म साहो का भी बेसब्री से इन्तजार हैं|

Advertisement

इसे भी पढ़े: Saaho Teaser: प्रभास की फिल्म, ‘साहो’ का टीजर हुआ रिलीज, शानदार है एक्शन Watch

जानकारी देते हुए बता दें कि प्रभास की फ़िल्म साहो का टीजर रिलीज कर दिया हैं| साहो का यह टीजर दिल थमा देने वाला है| रिलीज हुए टीजर से मालूम से चलता है, कि इस फ़िल्म में प्रभास जबर्दस्त एक्शन में नजर आएंगे| इस फ़िल्म में अहम भूमिका निभाने वाले सपरस्टार प्रभास और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर  ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इस फ़िल्म के टीजर के रिलीज होने की जानकारी दी है|   

प्रभास  की जल्द रिलीज होने वाली फ़िल्म का टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है| इसका टीजर पूरी तरह एक्शन और थ्रिलर पर आधारित है| फिल्म ‘साहो’ के सीन, क्रिएश और एक्शन भी काफी जबरदस्त हैं| यह फिल्म बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की दूसरी एक्शन फ़िल्म होगी| बता दें, कि इससे पहले श्रद्धा कपूर ‘बागी’ में भी स्टंट्स और एक्शन सीन्स करते हुए दिखाई पड़ी थीं| अब रिलीज होने के बाद मालूम चलेगा, कि यह फ़िल्म बाहुबली को टक्कर देने में कामयाब हो पाती है, कि नहीं|

इसे भी पढ़े:  रजनीकांत और अक्षय कुमार की मूवी ‘रोबोट 2.0’ चीनी बॉक्स ऑफिस में भी सभी रिकॉर्ड तोड़ने को तैयार, 12 जुलाई को चीन में होगी रिलीज

Advertisement