आज 14 जून को पूरे विश्व में रक्तदान दिवस मनाया जाता है । शरीर विज्ञान में नोबल पुरस्कार प्राप्त प्रसिद्ध वैज्ञानिक कार्ल लैंडस्टाईन की याद में पूरे विश्व में यह दिवस मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य रक्तदान को प्रोत्साहन करना एवं उससे जुड़ी भ्रांतियों को दूर करना है। इस पहल का मुख्य उद्देश्य था, कि किसी भी नागरिक को रक्त की आवश्यकता पड़ने पर उसे पैसे देकर रक्त न खरीदना पड़े, इसी उद्देश्य से अब तक 49 देशों ने स्वैच्छिक रक्तदान करनें संकल्प लिया है।
रक्तदान करनें से जितना लाभ जरूरतमंद को देता है, उससे कहीं अधिक लाभ रक्तदान करने वाले को मिलता है। शोध के अनुसार निरंतर रक्तदान करने से कैंसर जैसी बीमारियों का खतरा नहीं रहता है, इसके साथ ही हमारे खून में कैलोस्ट्रॉल जमा नहीं होता है और साथ ही जो वायरस हमारे शरीर में अपनी जगह बना लेते हैं, वो भी रक्तदान के दौरान शरीर से बाहर निकल जाते हैं।
ये भी पढ़े: जानिए मोदी टीम के सबसे ख़ास 3 अफसरों के बारे में जो हैं टीम का अहम हिस्सा
रक्तदान स्वस्थ्य के लिए लाभाकरी
1.आधा लीटर ख़ून तीन लोगों को जीवन दे सकता है।
2.रक्त बनने की प्रक्रिया मनुष्य के शरीर में हमेशा चलती रहती है, और रक्तदान से किसी प्रकार की हानि नहीं होती है।
3.नियमित रक्तदान करनें वाले व्यक्तियों को हृदय सम्बन्धी बीमारियां होने की संभावना कम रहती हैं।
4.हमारे द्वारा दिये रक्त की पूर्ति हमारा शरीर कुछ ही घंटों के अन्दर कर लेता है, और गुणवत्ता की पूर्ति 21 दिनों के अन्दर हो जाती है।
5.रक्तदान करने के बाद बोनमैरो नए रेड सेल्स का निर्माण करता है, इससे हमारे शरीर को नए ब्लड सेल्स मिलने के साथ ही स्वास्थ्य भी अच्छा बनता है।
6. कैंसर व दूसरी बीमारियों से दूर रहनें के लिए हमें नियमित रक्तदान करना चाहिए, क्योंकि यह शरीर में उपस्थित विषैले पदार्थों को बाहर निकालता है|
महत्वपूर्ण जानकारी
1.कोई भी ऐसा व्यक्ति जो रक्तदान करना चाहता है, उसकी आयु 17 साल से अधिक होनी चाहिए
2.रक्तदान करने वाले व्यक्ति का हीमोग्लोबीन का स्तर 12 प्रतिशत से अधिक होना जरूरी है
3. 45 किलो से अधिक वजन के व्यक्ति रक्तदान के लिए वही लोग योग्य होते हैं
4.महावारी के दौर से गुज़र रही महिलाएं या बच्चे को स्तनपान कराने वाली महिलाएं रक्तदान नहीं कर सकतीं
5.यदि आपने एल्कोहल का सेवन किया है, तो आप 48 घंटे तक आप रक्तदान नहीं कर सकते
6. 450 मिलीलीटर खून से लगभग तीन से चार जिंदगियां बचायी जा सकती है
7.हमारे शरीर में कुल वजन का 7 प्रतिशत हिस्सा रक्त होता है
8.हमारे देश में प्रति वर्ष लगभग 4 करोड़ यूनिट खून की आवश्यकता पड़ती है, जबकि यह सिर्फ पांच लाख यूनिट ही मिल पाता है।
ये भी पढ़े: भारत में पत्रकारों के लिए आयी चौंकाने वाली रिपोर्ट, चीन की हालत और ज्यादा ख़राब