क्रिकेट वर्ड कप चल रहा है, भारतीय टीम ने अभी तक जबर्दस्त प्रर्दशन किया है | भारत ने आस्ट्रेलिया को भी हरा दिया है| इसका श्रेय भारत के ओपनर शिखर धवन को जाता है, इन्हें इस मैच में मैन ऑफ़ द मैच दिया गया था| इस मैच के बाद भारत को अब एक बड़ा झटका लगा है | शिखर धवन को वर्ड कप से बाहर कर दिया गया है| इसकी वजह उनकी हाथ में लगने वाली चोट को बताया गया है|
ये भी पढ़ें: युवराज के रिटायरमेंट पर भावुक हुए उपकप्तान रोहित शर्मा, कहा- ‘बहुत सारा प्यार मेरे भाई
बल्लेबाजी करते हुए शिखर धवन को धनाथन कुल्टर नाइल की गेंद लगी थी| इस चोट के बाद भी वह बल्लेबाजी करते रहे थे लेकिन वह क्षेत्ररक्षण नहीं कर पाए थे | इनके स्थान पर रवींद्र जडेजा ने क्षेत्ररक्षण किया था | शिखर धवन के अंगूठे में सूजन आयी हुई थी| मैच के बाद चोट को स्कैन किया गया, जिस पर डॉक्टर ने धवन को कम से कम तीन हफ्ते तक आराम करने की सलाह दी है| इससे भारतीय टीम की ओपनिंग कमजोर होती हुई दिख रही है|
शिखर धवन की कमी को पूरा करने के लिए मीडिया में कई प्रकार की खबरे चल रही है | भारतीय टीम मैनेजमेंट ने बीसीसीआई से शिखर धवन के रिप्लेसमेंट के रूप में श्रेयस अय्यर को इंग्लैंड भेजने की मांग की है | भारत ने अपने दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 36 रन से हराया था | इस मैच में शिखर धवन ने 109 गेंदों में 16 चौकों की मदद से 117 रन की पारी खेली थी |
ये भी पढ़ें: युवराज सिंह के संन्यास के एलान के बाद, सोशल मीडिया पर युवी के लिए आ रहे ऐसे रिएक्शन