सलमान खान की ‘दबंग 3′ मूवी की शूटिंग हुई शुरू,’चुलबुल पांडे’ और ‘मक्खी’ के साथ वीडियो हुआ वायरल

बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान ने रविवार 31 मार्च को अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से फ्रेंचाइजी ‘दबंग’  की तीसरी सीरीज की शूटिंग शुरू कर देने की जानकारी दी है| इसी के साथ सलमान खान ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें आप सलमान खान और उनके भाई अरबाज खान दोनों एक साथ हैं|

Advertisement

यह भी पढ़े: कटरीना कैफ ने 65 लाख की खरीदी कार, लेकिन हो रही है सलमान खान से गिफ्ट मिलने की चर्चा

बता दें, कि इस फ़िल्म के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर अरबाज खान ही हैं. सलमान खान ने जानकारी दी है, कि वह सोमवार 1 अप्रैल से ‘दबंग 3’  की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं| पहले तो सलमान इंदौर जायेंगे और बाद में शूट के लिए मंडलेश्वर और महेश्वर जाएंगे| फिल्म ‘दबंग 3’ की कुछ तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है |

सलमान खान और अरबाज खान दोनों ने ‘दबंग 3’ फिल्म की शूटिंग शुरू करने की जानकारी  देते हुए कहा, ”अरबाज और मैं (सलमान खान) अभी-अभी इंदौर में लैंड हुए| जहां हम लोग दंबग के शूट के लिए मंडलेश्वर और महेश्वर जाएंगे| यहां पर हमारे दादाजी पुलिस ऑफिसर के तौर पर पोस्टेड थे| हम लोग दबंग 3 का पहला शूट शुरू करने जा रहे हैं.”| वहीं इस फ़िल्म में आपको प्रभुदेवा भी नजर आयेंगे|

 यह भी पढ़े: अब दिसंबर में होगी बॉक्स ऑफिस पर बड़ी भिडंत, सलमान की दबंग 3 के सामने 2 और बड़ी फ़िल्में होंगी रिलीज

Advertisement