कटरीना कैफ ने 65 लाख की खरीदी कार, लेकिन हो रही है सलमान खान से गिफ्ट मिलने की चर्चा

0
440

कटरीना कैफ और सलमान खान के रिलेशनशिप को लेकर काफी चर्चा हो रही है, वहीं अब एक बात और सामने आ रही है| मीडिया से प्राप्त जानकारी के मुताबिक अभी तक कटरीना कैफ दुबई टूर पर थी, लेकिन दुबई से वापस आने के बाद उन्होंने अपने लग्जरी कार कलेक्शन में नई रेंज रोवर को जोड़ा है|

Advertisement

कटरीना कैफ ने लगभग 50 से 65 लाख रुपये की बड़ी कीमत में लग्जरी कार के नए नंबर के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है| वहीं कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक चर्चा हो रही है, कि कटरीना कैफ को यह कार सलमान खान से गिफ्ट में मिली है|

यह भी पढ़े: पीएम नरेंद्र मोदी ने आमिर खान, सलमान खान को किया ट्वीट, तो आमिर ने कुछ यूं दिया जवाब

रिपोर्ट्स से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कुछ समय पहले ही सलमान खान ने 4 लग्जरी कारें निकलवाई हैं| प्रत्येक कार की कीमत लगभग 50 लाख रुपये है| सलमान ने इन कारों में से एक कार अपने लिए, दूसरी कार अपनी बहन अर्प‍िता के लिए, तीसरी कार भाई अरबाज के लिए और चौथी कटरीना कैफ के लिए खरीदी है|

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कटरीना ने लग्जरी कार का टॉप मॉडल चुना है, जबकि उनके कलेक्शन में ऑडी पहले से है |

यह भी पढ़े: अब दिसंबर में होगी बॉक्स ऑफिस पर बड़ी भिडंत, सलमान की दबंग 3 के सामने 2 और बड़ी फ़िल्में होंगी रिलीज

Advertisement