लोकसभा इलेक्शन 2019 : फेसबुक ने चुनाव के मद्देनजर 687 पेजों को हटाया, अधिकतर पेज कांग्रेस के, क्या रही वजह

लोकसभा इलेक्शन 2019 के लिए फेसबुक ने एक शख्त कदम उठाया है| फेसबुक ने चुनाव को ध्यान में रखते हुए लोगों को सोशल मीडिया कॉन्टेंट से प्रभावित होने से बचाने के लिए 687 पेजों को हटा दिया  है| फेसबुक के मुताबिक,  लोगों को प्रभावित करने के लिए इन सभी पेज या एकाउंट पर कंटेंट पोस्ट किए जा रहे थे|

Advertisement

यह भी पढ़े: लोकसभा चुनाव 2019: चुनाव आयोग रख रहा है पूरा फोकस फेसबुक-व्हाट्सएप पर

समाचार एजेंसी रॉयटर के अनुसार, सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक का कहना है, कि भारत में होने जा रहे चुनाव के मद्देनजर फेसबुक ने यह बड़ा कदम उठाया है| खास बात यह है, कि फेसबुक द्वारा अधिकतर हटाए गए पेज कांग्रेस पार्टी के हैं| इसके बाद फेसबुक बयान जारी करते हुए कहा है, कि हमने 687 पेज और एकाउंट रिमूव कर दिए हैं, जिनमें से ज़्यादातर को हमारे ऑटोमेटिड सिस्टमों ने डिटेक्ट कर सस्पेंड कर रखा था| ये एकाउंट और पेज भारत में ‘को-ऑर्डिनेटिड इनऑथन्टिक बिहेवियर’ में लिप्त थे तथा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) के IT सेल से जुड़े लोगों के थे|

इसी के साथ कहा, कि इन पेजों के एडमिन तथा एकाउंट होल्डरों ने स्थानीय ख़बरें तथा राजनैतिक मुद्दों से पोस्ट डालीं, जिनमें आगामी चुनाव, प्रत्याशियों के विचार, कांग्रेस के बारे में व BJP समेत राजनैतिक विपक्षियों की आलोचना की गई है| हमारे रिव्यू में पाया गया, कि ये एकाउंट और पेज भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) के IT सेल से जुड़े लोगों के थे|

यह भी पढ़े: फेसबुक भी चलेगा व्हाट्सएप की राह पर, सबसे पहले सुरक्षित होगी यूजर्स की प्राइवेसी

Advertisement