बिलकुल बुमराह जैसे ऐक्शन से बोलिंग करता है ये U-13 क्रिकेटर आप भी देखे

भारतीय क्रिकेट के बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह वर्तमान समय में दुनिया के अच्छे गेंदबाजों में माने जाते है| जसप्रीत बुमराह  से सम्बन्धित एक व्याख्या सामने आया है, बता दें कि जब भी कोई बच्चा एक्टर, क्रिकेटर या फिर सिंगर बनना चाहता है तो वह दिमाग में अपने पंसदीदा एक्टर, सिंगर या फिर बेहतरीन खिलाड़ी की आदतों को सेव किये रहता है कि वह कैसे रोल निभाता, कैसे गाना गाता है फिर कैसे बैटिंग या बॉलिंग करता है | इसी तरह एक U-13 क्रिकेटर बिल्कुल बुमराह जैसे एक्शन से बॉलिंग करते हुए दिखा है | इस क्रिकेटर को आप भी देखना पसंद करेंगे |

Advertisement

जानकारी के लिए बता दे कि एक युवा खिलाडी हॉन्ग कॉन्ग की अंडर-13 लीग में बेहतरीन गेंदबाज बुमराह जैसे ऐक्शन से बॉलिंग करता हुआ दिखाई दे रहा है वहीं क्रिकेट हॉन्ग कॉन्ग ने सोशल मीडिया पर एक विडियो पोस्ट करते हुए लिखा है कि आज ‘अंडर-13’ में यह बहुत ही रोचक गेंदबाजी ऐक्शन देखने को मिला। इसके साथ यह भी कहा कि क्या इसे देखने के बाद आपको किसी खिलाड़ी की याद दिलाती है?’ हॉन्ग कॉन्ग क्रिकेट ने इस विडियो में जसप्रीत बुमराह का नाम भी लिया है |

जब पहली बार बुमराह इंडियन प्रीमियर लीग में शामिल हुए तो अधिकतर लोगों को उनका प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं लगा, लेकिन इस भारतीय गेंदबाज ने थोड़े समय बाद ही अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर सभी आलोचकों का मुह बंद कर दिया| अब इसी एक्शन वाला यह खिलाड़ी हॉन्ग कॉन्ग में भी गेंदबाजी के मामले में मशहूर हो गया है। 

Advertisement