सावन के शुरू होते ही सभी भक्त भगवान् शिव की पूजा अर्चना में लीन हो जाते हैं| इसी तरह अब लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव भी सावन के शुरू होते ही अलग-अलग रूप धारण करते हुए हुए नजर आते हैं| वहीं अब सावन के पहले सोमवार पर तेज प्रताप का नया रूप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रह है| जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। सावन की पहली सोमवारी पर तेज प्रताप भगवान शिव की भक्ति में इस प्रकार लीन हुए कि, उन्होंने शिव का रूप धारण कर लिया|
इसे भी पढ़े: सावन सोमवार 2019 : भगवान शिव को दूध चढानें का शुभ मुहूर्त
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में तेज प्रताप अपने आवास में स्थित मंदिर में भगावन भोलेनाथ की पूजा-अर्चना कर रहें है, और इसे बीच स दौरान उन्होंने पूरे शरीर पर सफेद धोती लपेटी हुई थी। साथ ही पूरे शरीर में भस्म भी लगाए हुए थे| मृगछाला धारण कर वे बिल्कुल भगवान शंकर का अवतार में नजर आ रहे थे|
पिछले वर्ष भी तेज प्रताप सावन के महीने में देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम गए थे, लेकिन जाने से पहले उन्होंने पटना के शिवालय में पूजा-अर्चना की थी और उसी समय से उन्होंने भगवान शंकर की तरह का वेश धारण करते हुए डमरू बजाया था। उस समय भी उनकी तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हुए|
वहीं तेज प्रताप एक बार ‘कृष्ण’ के अवतार में भी नजर आये थे, जिसमें वो गौशाला में जाकर गायों के बीच बांसुरी बजाते हुए दिखाई दिए थे। तेज के इस रूप को देखने के बाद लोग लालू का कन्हैया के नाम से बुलाने लगे थे|
इसे भी पढ़े: कावड़ यात्रा 2019 : आज से शुरू, जाने क्या है कावड़ यात्रा के नियम