आज 17 जुलाई से सावन का शुभ और पवित्र माह आरम्भ हो गया हैं| सावन का महीना भगवन शिव की अराधना के लिए सबसे उपयुक्त माना जाता है। इस दिन भगवान शिव की पूजा अर्चना की जाती है। भगवान शिव के अलावा यह महीना माता पार्वती की पूजा के लिए उपयुक्त माना जाता है। ऐसा कहा जाता है, कि जो भक्त इस महीने में माता पार्वती और भगवान शिव की पूजा करते हैं उन्हें भोले बाबा की असीम कृपा मिलती है। वही सावन के महीने में शिवलिंग पर जल अभिषेक करने से कई गुना लाभ मनुष्य को प्राप्त होता हैं| हम आपको कुछ ऐसे मैसेज बता रहे हैं, जिन्हें भेजकर आप सावन की शुभकामनाएं दे सकते है।
ये भी पढ़े: कावड़ यात्रा 2019 : आज से शुरू, जाने क्या है कावड़ यात्रा के नियम
सावन की शुभकामनाएं (SMS)
1.करूं क्यों फ़िक्र की मौत के बाद जगह कहां मिलेगी!!
जहाँ होगी मेरे महादेव की महफिल मेरी रूह वहाँ मिलेगी..
हैसियत मेरी छोटी है पर मन मेरा शिवाला है
करम तो मैं करता जाऊंगा
क्योकि साथ मेरे डमरूवाला है|
ऊं नमः शिवाय
2.भक्ति में है शक्ति बंधू,
शक्ति में संसार है,
त्रिलोक में है जिसकी चर्चा
उन शिव जी का आज त्यौहार है..
सावन के दूसरे सोमवार की बधाई..
3.अकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चंडाल का,
काल भी उसका क्या बिगाड़े जो भक्त हो महाकाल का..
काल का भी उस पर क्या आघात हो ….
जिस बंदे पर महाकाल का हाथ हो..!!
जय महाकाल
4.राम भी उसका रावण उसका
जीवन उसका मरण भी उसका..
तांडव है और ध्यान भी वो है,
अज्ञानी का ज्ञान भी वो है..
ऊं नमः शिवाय
5.कर्ता करे न कर सके, शिव करे सो होय|
तीन लोक नौ खंड में,
महाकाल से बड़ा न कोय..
जय श्री महाकाल
ये भी पढ़े: पूजा-पाठ / अगर भगवान को फूल चढ़ाए हो और वो मुरझा जाए तब क्या करना चाहिए आप भी जान लीजिये
Sawan 2019 Wishes
1.मंदिर की घंटी, आरती की थाली, नदी के किनारे सूरज की थाली, जिंदगी लाए खुशी की बहार, मुबारक हो आपको सावन का सोमवार Happy Shravan Month!
2.सावन में मिले ये सात, शिव का आशीर्वाद, शिव की भक्ति, शिव सा साहस, शिव का त्याग, शिव का साथ, शिव सा तपोबल, शिव सा शान, जय शिव शंभु Happy Shravan Month!
3.शिव की शक्ति, भोले की भक्ति, खुशियों की बहार दे, महादेव की कृपा से आपको जिंदगी के हर कदम पर सफलता मिले Happy Shravan Month!
4. ओम में ही आस्था, ओम में ही विश्वास, ओम में ही शक्ति, ओम में ही सारा संसार, ओम से होती है अच्छे दिन की शुरुआत, बोलो ओम नम: शिवाय. Happy Shravan Month!
5.शिव की महिमा अपरंपार, शिव करते सबका उद्धार, उनकी कृपा हम सब पर सदा बनी रहे, और भोलेशंकर हमारे जीवन में खुशी ही खुशी भर दें, ओम नम: शिवाय! Happy Shravan Month!
ये भी पढ़े: गणेशजी को ही दूर्वा क्यों और कैसे चढ़ाया जाता हैं