Home Business Finance SBI अलर्ट: आपके अकाउंट में नहीं है न्यूनतम बैलेंस, तो कटेगी इतनी...

SBI अलर्ट: आपके अकाउंट में नहीं है न्यूनतम बैलेंस, तो कटेगी इतनी रकम

0
303

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने सामान्य सेविंग अकाउंट में न्यूनतम मासिक बैलेंस रखना अनिवार्य कर दिया है| यदि आपका सेविंग अकाउंट एसबीआई में है, और आपके खातें में न्यूनतम बैलेंस नहीं है, तो आपके अकाउंट से पैसा कट जाएगा| न्यूनतम बैलेंस मेन्टेन नहीं रखने पर बैंक आपसे चार्ज के रूप में कटौती करेगा| कटौती होने पर इसकी शिकायत एसबीआई ग्राहक ने सोशल मीडिया द्वारा की है, इसके बाद एसबीआई ने न्यूतमम बैलेंस मेंटेन नहीं करने के चार्ज शेयर कर दिए|

ये भी पढ़ें: देना बैंक और विजया बैंक का बैंक ऑफ बड़ौदा में विलय …

एसबीआई अपने सभी खातों पर अलग-अलग लिमिट निर्धारित किये हुए है| एसबीआई के मेट्रो, शहरी, अर्ध शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों की शाखाओं के लिए न्यूनतम राशि के लिए सीमा अलग- अलग है, लेकिन सैलेरी अकाउंट पर न्यूनतम बैलेंस बनाए रखने की बाध्यता नहीं है |

शहरों में न्यूनतम बैलेंस चार्ज

बैलेंस चार्ज
50% से कम                     10 रुपये + जीएसटी (GST)
50 75%                        
75% से अधिक                 15 रुपये + जीएसटी

अर्ध-शहरी शहरों में न्यूनतम बैलेंस चार्ज

बैलेंस चार्ज
50% से कम                    7.5 रुपये + जीएसटी
50 75%                       
75% से अधिक                12 रुपये + जीएसटी

ग्रामीण एसबीआई ब्रांच में न्यूनतम बैलेंस चार्ज

बैलेंस चार्ज
50% से कम                   5 रुपये + जीएसटी
50 75%                       
75% से अधिक               10 रुपये + जीएसटी

ये भी पढ़ें: आज से सिर्फ ई-रिफंड देगा आयकर विभाग, अब सीधे बैंक खाते में आएगा पैसा